मिलिए नोएडा के राघव भाटिया से जिनका संगीत 76वें कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल तक पहुंच गया है

Kratika Nigam

Noida Student Rapper Raghav Bhatia: भारत में टैलेंट की कमी नहीं हैं फिर वो बच्चों में हो या बबड़ो में. बस ज़रूरत है उस टैलेंट को पहचान कर उसे मौक़ा देने की. टैलेंट कूट-कूटकर भरा हुआ है, ज़रूरत है तो बस उसे सही समय पर पहचानने और निखारने की. जैसे अनुराग कश्यप ने 22 साल के राघव के टैलेंट को पहचाना. 22 साल के रैपर राघव भाटियाBoyblanck’ के नाम से फ़ेमस हैं. इन्हें अनुराग कश्यप की फ़िल्म में चांस कैसे मिला आइए जानते हैं:

https://www.instagram.com/p/ClfuOv9PXSD/

ये भी पढ़ें: B-Town के वो 15 Celebs जो Hollywood की हिट फ़िल्मों की हिंदी डबिंग के लिए अपनी आवाज़ दे चुके हैं

जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्र राघव भाटिया कवि और संगीतकार हैं. राघव रैप लिखते हैं उन्होंने दो साल पहले अपने घर में बैठकर एक रैप लिखा और उसे ‘Mr Kennedy’ नाम दिया. ये नाम उन्होंने बायचांस दिया ता उन्हें क्या पता था दो साल बाद वो अनुराग कश्यप की नोयर थ्रिलर फ़िल्म ‘Mr Kennedy’ के लिए ही Dark Cannes Film Festival 2023 हिस्सा होंगे.

https://www.instagram.com/p/CrASWKJrmCx/

इसका संगीत राघव ने आमिर अज़ीज़ के साथ मिलकर तैयार किया है. फ़िल्म में राहुल भट और सनी लियोनी मुख्य किरदार में हैं. फ़िल्म की कहानी फ़्रेंच उपन्यासकार Jean-Patrick Manchette की क्राइम नॉवेल से प्रेरित है. इस फ़िल्म की कहानी केनेडी नाम के पहलवान की कहानी है. मिस्टर केनेडी के अलावा कानू बहल की ‘आगरा’, युधजीत बसु की Nehemich, और अरिबम स्याम शर्मा की Ishanou को फ़िल्म फ़ेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. (Noida Student Rapper Raghav Bhatia)

https://www.instagram.com/p/Cp4dhC7PlEK/

राघव को फ़िल्म मिलने के पीछे बड़ा ही दिलचस्प वाक्या है,

दरअसल, राघव ने ऐसे ही एक गाना बनाकर अपने दोस्त को भेजा जो अनुराग कश्यप की टीम में इंटर्न था. उनका दोस्त जब वो मैसेज पढ़ रहा था तो उस समय गाड़ी में वो अनुराग कश्यप के साथ ता जो पीछे गाड़ी में सो रहे थे. राघव के मैसेज को पढ़ने के बाद जैसे ही उनके बनाए गाने को उनके दोस्त से सुना वैसे ही अनुराग कश्यप नींद से जाग गए और कहा कि इसे मुंबई बुला लो मुझे अपनी फ़िल्म में संगीत देने वाले मिल गया. दो दिन बाद ही राघव मुंबई पहुंच गए.

https://www.instagram.com/p/Cog8TrqPYWt/

Indian Express के अनुसार,

मैं कश्यप के वर्सोवा स्थित घर में गया. मैं AK के लिविंग रूम में खड़ा था, सब डरे हुए थे वो बाहर आए और मुझे गले से लगा लिया. फिर हमने लंच साथ में किया. कुछ दिन मैं उनके घर में ही रहा जिससे उनके लिए मेरे अंदर जो डर और झिझक थी वो सब निकल गई. मैंने अपना बनाया हुआ संगीत अनुराग कश्यप को सुनाया और उन्होंने मुझे मिस्टर कैनेडी की कहानी के महत्वपूर्ण हिस्से के बारे में बताया. मैंने फ़िल्म के साउंड पैलेट और वाइब को समझने के लिए सेट का भी चक्कर लगाया.

https://www.instagram.com/p/CsNrCkovVhV/

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं आसाराम के ख़िलाफ़ केस लड़ने वाले पीसी सोलंकी, जिनका क़िरदार निभाएंगे मनोज वाजपेयी

राघव ने आगे कहा,

मैं बॉलीवुड में स्क्रीन पर गाने और डांस करने वाले लोगों को संदेह की नज़र से देखता था, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद मुझमें बदलाव आया है क्योंकि अनुराग कश्यप की फ़िल्म के लिए संगीत बनाने अपने आप में सीखने जैसा है. उनका संगीत उनकी फ़िल्म को दर्शाता है इसलिए वो संगीत के साथ स्क्रिप्ट को भी समझने को कहते हैं. मैंने ज़्यादातर संगीत अनुराग कश्यप के घर पर बनाया था.

https://www.instagram.com/p/Cra1u8lvYcr/

भाटिया एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां दूर-दूर तक संगीत से कोई लेना-देना नहीं है. मगर राघव ने अपने पापा को एक बार माइकल जैक्सन के गाने बजाते देखा. बस तभी से वो माइकल जैक्सन से प्रभावित हो गए. इनकी रैप लिखने में रुचि क्लास 11 से शुरू हुई जब उन्होंने अपने दोस्त के साथ हिस्सा लिया.

https://www.instagram.com/p/CnjjUY0vBDu/

राघव बताते हैं,

मैं अपने दोस्तों के साथ पीछे बैठता था. मैंने कई रेप और अंग्रेज़ी में कुछ कविताएं लिखी थीं. फिर मैंने अपने दोस्त के साथ रैप लिखना शुरू किया. हमें एहसास हुआ कि हिंदी ज़्यादातर लोग बोलते और समझते हैं तो हिंदी में रैप लिखना बेहतर होगा. तभी मेरा दोस्त जो अटलांटा चला गया था वो मुझे अपना संगीत भेजता था. इससे मुझे एहसास हुआ कि मैं यही करना चाहता हूं.

https://www.instagram.com/p/CneBPvlP1e6/

आपको बता दें, राघव ने गाने के बोल भी लिखे हैं और गाया भी हैं, जबकि संगीत पूरा हो चुका है, भाटिया और अज़ीज़ अब फ़िल्म के पूरे एल्बम पर काम कर रहे हैं. कैनेडी में, कश्यप ने बैकग्राउंड स्कोर में Illustrious Prague Philharmonic Orchestra द्वारा रिकॉर्ड किए गए बैकग्राउंड स्कोर को भी फ़िल्म में शामिल किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल