साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेस वुमन हैं, करोड़ों में है नेट वर्थ

Kratika Nigam

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज इन्हें कौन नहीं जानता? निर्देशक एस. एस. राजामौली की बहुचर्चित फ़िल्म RRR से राम चरण और जूनियर NTR दोनों को ही काफ़ी पहचाम मिली है. हालांकि, ये साउथ में तो पहले से ही चर्चित थे मगर इस फ़िल्म के बाद इनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग ग्लोबल हो गई. RRR के गाने नाटू..नाटू को Oscar Award से नवाज़ा गया. राम चरण कमाई हो या स्टारडम दोनों के मामले में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं.

https://www.instagram.com/p/CptSlU0BgJa/

भले ही राम चरण बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हों लेकिन इनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) कमाई के मामले में इन्हें टक्कर देती हैं. आइए जानते हैं उपासना कामिनेनी कौन हैं और वो क्या करती हैं उनकी नेट वर्थ (Upasana Kamineni Net Worth) कितनी है?

https://www.instagram.com/p/CmqQ18VBzgQ/?img_index=1

ये भी पढ़ें: अपना मंदिर हमेशा साथ लेकर चलते हैं RRR एक्टर राम चरण, Oscar से पहले भी की ‘श्रीराम’ की पूजा

उपासना कामिनेनी ने इंटरनेशनल बिज़नेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो फ़ैमिली बिज़नेस से जुड़ गईं. उपासना अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में उपाध्यक्ष होने के अलावा ‘B Positive’ मैगज़ीन चीफ़ एडिटर भी हैं.

उपासना को बिज़नेस की समझ उन्हें उनके परिवार से मिली है. दरअसल, इनके नाना बिज़नेस टाइकून प्रताप सी. रेड्डी, जो अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष हैं. प्रताप रेड्डी की कुल संपत्ति 21,000 करोड़ रुपये है. वो भारत के 100 अरबपतियों में से एक हैं. अपोलो हॉस्पिटल्स का मार्केट कैप 70,000 करोड़ रुपये है. इनकी मां शोभना अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं.

https://www.instagram.com/reel/CZleKiuDe_8/

उपासना कामिनेनी अपनी ख़ुद एक पहचान रखती हैं वो एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेसवुमन हैं और उनकी नेट वर्थ 1,130 करोड़ रुपये है. उनके पति राम चरण की नेट वर्थ 1,370 करोड़ रुपये है. दोनों की मिलाकर नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CkFygAvBfun/?img_index=1

बिज़नेस परिवार से ताल्लुक़ रखने वाली उपासना कामिनेनी कभी फ़ैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थीं. मगर उन्होंने अपना फ़ैसला बदलते हुए फ़ैमिली बिज़नेस जॉइन कर लिया और अपोलो हॉस्पिटल की महाप्रबंधक बन गईं. इसके अलावा, वो पारिवारिक स्वास्थ्य योजना बीमा कंपनी टीपीए की प्रबंध निदेशक भी हैं. उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के संस्थापक हैं.

https://www.instagram.com/reel/Ce_Qpc7hp-O/

ये भी पढ़ें: एयरलाइंस से लेकर 40 करोड़ के बंगले तक, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं साउथ सुपरस्टार राम चरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 20 जून को राम चरण और उपासना कामिनेनी एक बेटी के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम Klin Kaara रखा है.

https://www.instagram.com/p/Cu6ozTGLx_l/
https://www.instagram.com/p/CuHH_AoBKy7/?img_index=1

आपको बता दें, दोनों ने साल 2012 में शादी की थी. राम चरण मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. उपासना बिज़नेस में तो माहीर हैं ही साथ ही वो अपने चैरिटी करने की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
पहचान कौन? कभी एक दिन का खाना खाने के नहीं थे पैसे और आज हैं साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस
साउथ फ़िल्मों के इन 5 सुपरस्टार्स ने फ़िल्मों के लिए बदल लिए थे अपने नाम, जानिए क्या हैं इनके असली नाम
योगी बाबू: Real Life स्टेट चैंपियन, रील लाइफ़ के टॉप कॉमेडियन जानिए तमिल सिनेमा के एक्टर की कहानी
सामंथा ने ‘शाकुंतलम’ के फ्लॉप होने पर लौटाई फ़ीस! जानिए इससे पहले किन साउथ सेलेब्स ने किया ये काम
करोड़ों की नेटवर्थ और लग्ज़री गाड़ियां, राजाओं जैसी ज़िंदगी जीता है साउथ का ये सुपरस्टार
‘विक्रम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ तक, ये हैं 2022 में तमिल सिनेमा की 6 Highest Grossing Movies