सुहानी भटनागर और ज़ायरा वसीम ने ‘दंगल’ की रिलीज़ के समय से ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इन दोनों ने फोगट सिस्टर्स के बचपन का किरदार निभाया है. आज हम आपको बबिता फोगट के बचपन का किरदार निभाने वाली 10 साल की सुहानी से मिलवाने जा रहे हैं, जो पॉकेट साइज़ का पॉवर हाउस हैं.
बबिता के बचपन का किरदार बेहद खूबसूरती से निभाने वाली सुहानी वास्तव में बहुत प्यारी हैं. वो फरीदाबाद की रहने वाली हैं और दिल पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं. इस छोटी सी बच्ची ने अपनी अदाकारी से हमारा दिल जीत लिया है. उन्होंने अपना करियर कुछ ब्रांड्स के विज्ञापनों से शुरू किया था, जिनमें से एक है Monte Carlo.
आज हम आपको उनकी कुछ प्यारी तस्वीरें दिखाने वाले हैं.
तो अब आर्टिकल शेयर करिए.