मिलिए पर्दे के पीछे छिपे उन कलाकारों से जिन्होंने ‘संजू’ में रणबीर को दिया संजय का परफ़ेक्ट लुक

J P Gupta

‘संजू’ यानि के बॉलीवुड के संजू बाबा की बॉयोपिक रिलीज़ हो चुकी है. इस फ़िल्म ने अपनी ओपनिंग पर ही 34 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया है. इससे पता चलता है कि राजकुमार हिरानी ने इसे बड़े ही करीने से पर्दे पर उतारा है. वहीं सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन्स से आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है कि रणबीर कपूर ने दिलो-जान से संजय दत्त के किरदार को निभाया है.

b’Source: livemint’

जिस तरह रणबीर ने स्क्रीन पर ख़ुद का रूप बदला है, वो काबिल-ए-तारीफ़ है. डिट्टो हेयर स्टाइल और मेकअप की बदौलत संजय दत्त का लुक क्रिएट करना हो, या फिर संजय दत्त के चलने और बोलने के लहजे में ख़ुद को ढालना, रणबीर ने कमाल का काम किया है.

rediff.com

यहां रणबीर के इस लुक को अंजाम तक पहुंचाने वालों को भुला देना, उनके साथ नाइंसाफ़ी ही होगी. रणबीर को संजय बनाने में बहुत से छुपे रुस्तमों का हाथ है. मुख्य रूप से बात करें, तब यहां दो प्रोफ़ेशनल्स का जिक्र होना लाज़मी है. ये हैं Prosthetic Artist Dr. Murkey और हेयर स्टाइलिस्ट Aalim Hakim.

mumbailive.com

चूकिं इस मूवी में संजय दत्त के रॉकी वाले लुक से लेकर 2016 में उनके जेल से बाहर आने की पूरी कहानी दिखाई गई है, ऐसे में संजय के इस दौरान के चेहरे-मोहरे को बनाना आसान नहीं था.

YouTube

पर रणबीर का लुक देख कर आप ये नहीं कह सकते कि कहीं से भी वो संजय के जैसे नहीं दिख रहे हैं. यानि कि इन दोनों ने काफ़ी मेहनत की है. Dr. Murkey ने, तो बिना संजय दत्त से मिले, बस उनकी तस्वीरों के ज़रिये ही रणबीर के लिए संजय का Prosthetic डिज़ाइन कर दिया.

mid-day
उन्होंने मिड डे को बताया-रणबीर और संजय का चेहरे अलग-अलग शेप के हैं. इसलिए मैंने रणबीर की चिन को और गाल के लिए Prosthetic डिज़ाइन किए. इसके लिए मैंने संजय दत्त की फ़ोटोज़ का सहारा लिया. इन्हें रणबीर को मुंह के ऊपरी हिस्से पर पहनना पड़ता था, ताकि उनका चेहरा संजय की तरह भरा हुआ नज़र आ सके.

वैसे तो रणबीर ने संजय दत्त के रॉकी वाला हेयर स्टाइल के लिए अपने बाल बढ़ाए थे, लेकिन फिर भी उनकी ज़िदगी के दूसरे चरणों के हेयर स्टाइल को Aalim Hakim ने संवारा. इसका ज़िक्र उन्होंने The Quint को दिए अपने एक इंटरव्यू में किया है. रणबीर के अलग-अलग हेयर स्टाइल्स में विग और Hakim के हाथों का कमाल देखने को मिलता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hakim के पिता सुनील दत्त के लिए और संजय दत्त कि डेब्यू फ़िल्म रॉकी के लिए बतौर हेयर स्टाइलिस्ट काम कर चुके हैं. और अब उनका बेटा संजय दत्त की बॉयोपिक के लिए रणबीर कपूर का हेयर स्टालिस्ट बना है.

आख़िर में बस इतना कहना चाहेंगे कि ‘संजू’ की सफ़लता का श्रेय रणबीर कपूर के साथ-साथ पर्दे के पीछे खड़े इन किरदारों को भी जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”