अमेरिका की Charli D’Amelio बनीं टिकटॉक पर 10 करोड़ फ़ॉलोवर्स बनाने वाली पहली स्टार

J P Gupta

अमेरिका की रहने वाली 16 साल की डांसर Charli D’Amelio ने नया इतिहास रच डाला है. ये टिकटॉक पर 10 करोड़ से अधिक फ़ॉलोवर्स वाली पहली स्टार बन गई हैं. यूट्यूब पर इतने फ़ॉलोवर्स बनाने के लिए किसी को लगभग 10 साल लग जाते हैं. इस कीर्तिमान को हासिल करने के बाद उनकी तुलना लोग हॉलीवुड स्टार्स विल स्मिथ, द रॉक, एरियाना ग्रांडे जैसे स्टार्स से करने लगे हैं. क्योंकि इन सब से कई गुना अधिक फ़ॉलोवर्स Charli के हो गए हैं. 

nbcnews

Charli टिकटॉक पर अपने डांस और लिप सिंक वाले वीडियोज़ शेयर कर पॉपुलर हुई हैं. उन्होंने पिछले साल ही इस App पर अकाउंट बनाया था. एक साल में ही 10 करोड़ फ़ॉलोवर्स बना कर वो बड़े-बड़े स्टार्स की कैटेगरी में आ गई हैं. 

vulture

उन्होंने ट्वीट कर इस बात की ख़ुशी जाहिर की है. साथ ही फ़ैंस को धन्यवाद भी दिया है. 

टिकटॉक स्टार Charli के पिछले साल इसी महीने में 6 करोड़ फ़ॉलोवर्स थे. वो दूसरे टिकटॉक स्टार्स के साथ भी वीडियो शेयर करती रहती हैं. यहां देखिए उनके इंस्टाग्राम की एक झलक: 

Charli भविष्य में हॉलीवुड डांसर बनना चाहती हैं. Addison Rae इनके बाद दूसरे स्टार हैं जिनके टिकटॉक पर 7 करोड़ फ़ॉलोवर्स हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”