अमेरिका की रहने वाली 16 साल की डांसर Charli D’Amelio ने नया इतिहास रच डाला है. ये टिकटॉक पर 10 करोड़ से अधिक फ़ॉलोवर्स वाली पहली स्टार बन गई हैं. यूट्यूब पर इतने फ़ॉलोवर्स बनाने के लिए किसी को लगभग 10 साल लग जाते हैं. इस कीर्तिमान को हासिल करने के बाद उनकी तुलना लोग हॉलीवुड स्टार्स विल स्मिथ, द रॉक, एरियाना ग्रांडे जैसे स्टार्स से करने लगे हैं. क्योंकि इन सब से कई गुना अधिक फ़ॉलोवर्स Charli के हो गए हैं.
Charli टिकटॉक पर अपने डांस और लिप सिंक वाले वीडियोज़ शेयर कर पॉपुलर हुई हैं. उन्होंने पिछले साल ही इस App पर अकाउंट बनाया था. एक साल में ही 10 करोड़ फ़ॉलोवर्स बना कर वो बड़े-बड़े स्टार्स की कैटेगरी में आ गई हैं.
उन्होंने ट्वीट कर इस बात की ख़ुशी जाहिर की है. साथ ही फ़ैंस को धन्यवाद भी दिया है.
टिकटॉक स्टार Charli के पिछले साल इसी महीने में 6 करोड़ फ़ॉलोवर्स थे. वो दूसरे टिकटॉक स्टार्स के साथ भी वीडियो शेयर करती रहती हैं. यहां देखिए उनके इंस्टाग्राम की एक झलक:
Charli भविष्य में हॉलीवुड डांसर बनना चाहती हैं. Addison Rae इनके बाद दूसरे स्टार हैं जिनके टिकटॉक पर 7 करोड़ फ़ॉलोवर्स हैं.