Meet Vijay Krishna Who Played Ishaq In Film The Kerala Story: फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी (The Kerala Story)’ 2023 की ब्लॉकबस्टर्स फ़िल्मों में शामिल हो चुकी है. इस फ़िल्म के हर एक किरदार ने शानदार भूमिका निभाई है. फ़िल्म में दिखाया है कि कैसे केरल की लड़कियों का ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन कर दिया गया और उन्होंने ISIS संगठन द्वारा आतंकी बनाया गया है. इस फ़िल्म में विजय कृष्णा यानी इशाक़ ने निगेटिव किरदार निभाया है. जिसमें वो अदा शर्मा के शौहर का किरदार निभाते हैं.
चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस फ़िल्म के नेगेटिव किरदार यानी इशाक के बारे में बताते हैं (Who is Vijay Krishna)-
ये भी पढ़ें: छोड़ दी थी पढ़ाई…हॉरर फ़िल्म से हुई फ़ेमस, जानिए कौन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा
आइए बताते हैं कौन हैं ‘द केरला स्टोरी’ के इशाक़ (Meet Vijay Krishna Who Played Ishaq In Film The Kerala Story)-
इस फ़िल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन यानी अदा शर्मा एक बहुत ही अनजान लड़के से शादी करती हैं. जिसके बाद उसकी ज़िंदगी कभी नॉर्मल नहीं हो पाती है. इस फ़िल्म में हर एक सीन में रोलर-कोस्टर भरा पड़ा है. इस नेगेटिव करैक्टर से लोगों ने खूब नफ़रत की, जिससे साबित हो गया कि वो कमाल के एक्टर हैं.
15 साल की उम्र में घर से भागकर बने ‘एक्टर’
एक्टर ने बताया, “मैं घर से इसलिए भागा था क्योंकि मैं आर्ट (Art) सीखना चाहता था. उस दौरान मेरी मुलाक़ात एक थिएटर डायरेक्टर से हुई जिसने मुझे अपने साथ रहने की इजाज़त दे दी. वो लगातार प्ले पर काम कर रहे थे, कविता, उपन्यास और बहुत सी अन्य चीजें लिख रहे थे.” बता दें कि उन्होंने आर्ट की पढ़ाई की और कुल 13 सालों तक उन्होंने थिएटर में काम किया था.
बैंगलोर के रहने वाले विजय ने अपनी पत्नी के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा, “मैं अपने पत्नी के साथ फिल्म देख रहा था, और वो मेरे भयावह किरदार को देखकर बहुत ज़्यादा डर गई थी. इसी वजह हम बहुत ज़्यादा बातचीत नहीं कर रहे थे. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी, मैंने देखा कि वो दूसरी महिला के बगल में बैठी थी, जो पूरी तरह से अजनबी थी और दोनों रो रही थी.”
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: जानिए अदा शर्मा को क्यों बदलना पड़ा अपना नाम, असली नाम सुनकर लगेगा शॉक
इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में काम करने से पहले भी वो कई सुपरहिट फ़िल्म्स और शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं. जैसे, Act 1978, Kyaabre, हकुना मटाटा. वो कहते हैं ” इस फ़िल्म पर काफ़ी ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है और बहुत से लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मैं पूरी चीज को लेकर उत्साहित हूं”.
क्या आपको इस फ़िल्म में उनका किरदार पसंद आया?