इस साल OTT Debut करने वाले हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, होगी धमाकेदार एंट्री

J P Gupta

OTT Debut: OTT जिसे पहले नए टैलेंटेड एक्टर्स का गढ़ कहा जाता था, उस पर अब बड़े स्टार्स भी आने को बेकरार हैं. मनोज बाजपेयी, सुष्मिता सेन, शेफाली शाह, सैफ़ अली ख़ान जैसे स्टार्स ने अपनी-अपनी वेब सीरीज़ के ज़रिये यहां बहुत फ़ेम हासिल की है. 


इसकी लोकप्रियता को देखते हुए दूसरे स्टार्स भी यहां आने का मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते. चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो 2022 में OTT पर डेब्यू करने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें: नए कंटेंट और नई जोड़ियों के साथ 2022 में रिलीज़ हो रही हैं ये 8 फ़िल्में, एंटरटेनमेंट का होगा धमाका 

1. माधुरी दीक्षित 

Netflix की फ़िल्म Finding Anamika से OTT में डेब्यू करने जा रही हैं मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित. फ़िल्म की कहानी एक इंटरनेशनल सुपरस्टार पर आधारित है जो एक दिन अचानक ग़ायब हो जाती है. इसके बाद उसके जीवन के कुछ स्याह पहलुओं से पर्दा उठता है. 

freekaamaal

2. नागा चैतन्य (OTT Debut) 

Amazon Prime Video की एक थ्रिलर वेब सीरीज़ से साउथ इंडियन स्टार नागा चैतन्य OTT पर एंट्री करने वाले हैं. इसे फ़ेमस डायरेक्टर विक्रम के. कुमार निर्देशित करने वाले हैं. इसमें उनका साथ निभाएंगी एक्ट्रेस प्रिया भवानी.

tollywood

3. कपिल शर्मा 

टीवी की दुनिया के कॉमेडी किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा भी ओटीटी का रुख करने वाले हैं. वो इस साल नेटफ़्लिक्स पर अपना कोई शो या फिर सीरीज़ लेकर आएंगे. इसका नाम अभी फ़ाइनल नहीं हुआ है. 

OTT Debut

4. जया बच्चन 

OTT की दुनिया में अपने बेटे अभिषेक बच्चन की सफ़लता को देखते हुए उनकी मां जया बच्चन भी यहां कदम रखने वाली हैं. वो इस साल एक वेब सीरीज़ के ज़रिये यहां डेब्यू करेंगी. Endemol Shine India इस पर काम कर रहा है. इसका नाम ‘सदाबहार’ बताया जा रहा है. जया बच्चन आख़िरी बार 2016 में आई फ़िल्म ‘की एंड का’ में नज़र आई थीं. 

navbharattimes

5. जूही चावला और सोहा अली ख़ान 

पिछले साल वुमेन्स डे पर जूही चावला और सोहा अली ख़ान जैसे स्टार्स से सजी एक वेब सीरीज़ का अनाउंसमेंट Amazon Prime Video ने किया था. इसका नाम है ‘Hush Hush’. ये भी इस साल रिलीज हो सकती है. इसमें करिश्मा तन्ना, शाहाना गोस्वामी और कृतिका कामरा जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं.

6. सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) इस साल एक वेब सीरीज़ में एक पुलिस ऑफ़िसर के रोल में नज़र आएंगी. ये Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी. इनकी फ़िल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है, लेकिन इसमें इन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. इस वेब सीरीज़ में सोनाक्षी लीड रोल में नज़र आएंगी. 

twitter

7. नताशा दलाल

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक फ़ेमस फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. वो इस साल Discovery+ के ‘Say Yes To The Dress India’ शो में अपनी फ़ैशन का जादू बिखरती और इसके बारे में बात करती नज़र आएंगी. इसमें उनके वेडिंग कलेक्शन की झलक देखने को मिलेगी.

dnaindia

8. शिल्पा शेट्टी 

एक वेब सीरीज़ के ज़रिये बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी OTT पर ग्रैंड डेब्यू करने वाली हैं. इसकी शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी. इसके लिए शिल्पा बहुत ही एक्साइटेड हैं. हालांकि, वो फ़िल्म ‘हंगामा 2’ में भी दिखाई दी थीं जो Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हुई थी, मगर फ़िल्म बनने से पहले ये तय नहीं हुआ था कि ये ओटीटी पर दिखाई जाएगी. इसलिए शिल्पा शेट्टी भी इस ओटीटी पर डेब्यू करने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं.   

indianexpress

अब देखते हैं कि इन स्टार्स को OTT की जनता कितना पसंद करती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल