एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के रूप में मेघना गुलज़ार की फ़िल्म करने वाली हैं दीपिका पादुकोण

Akanksha Tiwari

‘पद्मावत’ के बाद दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर के किरदार में नज़र आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर मेघना गुलज़ार एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित फ़िल्म बनाने जा रही हैं, जिसकी लीड एक्ट्रेस दीपिका हैं. इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसर ये दीपिका की डेब्यू फ़िल्म भी होगी.

newsx

इस बारे में बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि मैं मेघना के काम से काफ़ी प्रभावित हूं और उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हम जल्द ही हमारी फ़िल्म की यात्रा शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं.

rediff

वहीं मेघना कहती हैं कि ये रोल शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से काफ़ी चुनौतीपूर्ण है और मुझे लगता है कि दीपिका इस किरदार के साथ न्याय करेंगी. इसके साथ ही मैंने लक्ष्मी के कैरेक्टर के लिए जिस तरह के चरित्र की कल्पना की थी, दीपिका उससे मेल खाती थी और वो इस भूमिका को लेकर सहज भी थी.

images

2005 में एकतरफ़ा प्यार की वजह से लक्ष्मी अग्रवाल पर उनके एक रिश्तेदार ने एसिड फेंक दिया था, जिसके बाद उन्हें कई परेशानियों से जूझना पड़ा. मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बावूजद लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और एसिड अटैक के खिलाफ़ लड़ाई लड़ खुद को फिर से स्थापित किया. फरवरी में मेघना गुलज़ार ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर फ़िल्म बनाने का ऐलान किया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”