प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े ने क्रिश्चयन और हिन्दू रीति-रिवाज़ों से शादी की.
ये शादी कई दिनों तक याद रखी जाएगी. इसके दो कारण हैं:
1. अनोखी जोड़ी की एक्सट्रा-अनोखी तस्वीरें
2. तस्वीरों पर बनने वाले अनगिनत Memes से
प्रियंका के वेडिंग गाउन से लेकर, वेडिंग केक तक सब पर Memes बन चुके हैं. पेश है Meme सेना की Creativity के कुछ नमूने-
मज़ेदार Memes की कड़ी को कमेंट बॉक्स में आगे बढ़ाइए.