Alia Bhatt Met Gala 2023: आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में ख़ूबसूरत डेब्यू किया है. इस दौरान वो खास ड्रेस में दिखाई दीं. जिसको लेकर बहुत चर्चा हो रही है. आलिया भट्ट की चमकती सफ़ेद ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर वो चर्चा का विषय बन गई हैं. कहा जा रहा है कि उनकी ये ड्रेस ख़ूबसूरत मोतियों से बनी है. जिसे डिज़ाइन प्रबल गुरुंग नामक डिज़ाइनर ने किया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं, इस खूबसूरत ड्रेस की ख़ासियत- (Alia Bhatt Met Gala Look)
ये भी पढ़ें: Met Gala 2022: कोई 38 करोड़ तो कोई ‘रजाई’ वाले ड्रेस में दिखा, 10 Celebs पर खूब बन रहे मीम
आलिया भट्ट मेट गाला 2023 ड्रेस (Gorgeous Alia Bhatt Dress For Met Gala 2023):
Alia Bhatt Met Gala 2023 Debut
हर साल होने वाले चैरिटेबल इवेंट मेट गाला में देश-विदेश से फ़ेमस पर्सनालिटीज़ ख़ूबसूरत कपड़ों में दिखाई देते हैं. इस वर्ष भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt In Met Gala 2023) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड को रिप्रेज़ेंट किया था. जहां आलिया भट्ट ने पहली बार डेब्यू किया, साथ ही उनकी ड्रेस भी कमाल की लग रही थी.
Alia Bhatt Moti Dress: आलिया भट्ट ने इस इवेंट में सफ़ेद आइवरी सिल्क ट्यूल और सैटिन ऑर्गेंजा गाउन पहना था, जिसमें 1 लाख मोती (100K Pearls Alia Bhatt Gown) लगे थे. साथ ही इस फ़ैशन की सबसे बड़ी रात की थीम दिवंगत शेनेल डिज़ाइनर (Chanel Designer)- ‘Karl Lagerfeld: A Line of Beauty’ पर आधारित थी.
सोशल मीडिया पर इस गाउन को आलिया भट्ट ने ‘मेड इन इंडिया’ कहा. इस मास्टरपीस को बनाने में 1 लाख मोतियों का इस्तेमाल हुआ था. इसीलिए उन्होंने डिज़ाइनर गुरुंग के गाउन को कहा, “labour of love”.
अपने इस शानदार लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने इंडियन ब्रांड ‘ASAxSKO’ के जूते पहने थे. जिसे ख़ास तौर पर आलिया के मेट गाला लुक के लिए बनाया गया था. ये स्टेटमेंट शोज़ हैंड क्राफ़्टेड मोती से बनाया गया था. जिसमें कई मजदूरों की मेहनत लगी थी. इस 6 फुट लंबी हील को बनाने के लिए मज़दूरों ने बारीक़ी से सिल्क में मोतियों को पिरोया और शानदार हील्स तैयार की.
साथ ही उन्होंने इस लुक के लिए ख़ूबसूरत अंगूठियां, नकल डस्टर (Knuckle Duster) और बालों में Pearl Bow भी लगाया था. जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
इस गाउन में आलिया बहुत ही प्यारी लग रहीं थी.