Mika Singh Luxury Lifestyle: करोड़ों के घर और लग्ज़री गाड़ियों के मालिक हैं किंग मीका सिंह

Kratika Nigam

Mika Singh Luxury Lifestyle: मीका सिंह ऐसे सिंगर हैं, जो अपनी सिंगिंग के अलावा अपनी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. इनकी ज़िंदगी में इतनी कंट्रोवर्सीज़ रही हैं कि ये हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब राखी सावंत की ही कॉन्ट्रोवर्सी ले लीजिए, जो आज तक दोनों का पीछा नहीं छोड़ रही है. मीका कुछ न कुछ करते हैं अपनी लाइफ़ के साथ, अब स्वंयवर लेकर आ रहे हैं. और स्वयंवर की ख़ास बात ये है कि लड़कियां मीका के लिए मरी जा रही हैं, जो मीका न जाने कितनों पर मर चुके हैं. ख़ैर पैसा बोलता है और पैसे के मामले में तो मीका सिंह (Mika Singh) किंग हैं और लग्ज़री लाइफ़ (Mika Singh Luxury Lifestyle) जीते हैं.

चलिए मीका सिंह की नेटवर्थ और लग्ज़री चीज़ों (Mika Singh Luxury Lifestyle) के बारे में जानते हैं, क्योंकि हर पेरेंट्स जानना चाहते हैं कि उनका दामाद कितना कमाता है, वो उनकी बेटी को खिला पाएगा या नहीं, तो पापा लोग तैयार हो जाए.

ये भी पढ़ें: बादशाह से लेकर मीका सिंह तक, वो 5 पंजाबी सिंगर्स जो सड़कों पर दौड़ाते हैं करोड़ों की गाड़ियां

Mika Singh Luxury Lifestyle 

मीका सिंह की नेटवर्थ (Mika Singh Networth) 

मीका सिंह की नेटवर्थ जानने के बाद झटका ज़रूर लगेगा. इनकी नेट वर्थ 15 मिलियन डॉलर है यानि 115 करोड़ रुपये है. मीका सिंह की Per Month सैलेरी 25 लाख रुपये है, जो साल की 3 करोड़ रुपये होती है. ये सैलेरी इन्हें T-Series से मिलती है.

मीका सिंह का लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection Of Mika Singh)

मीका को महंगी और रॉयल गाड़ियों का शौक़ है इसलिए इनके पास Porsche Panamera, Hummer, Lamborgini, Ford Mustang, Mercedes GLS और Dodge Challenger SRT Hellcat जैसी महंगी और लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों और आलीशान घर के मालिक सुनील शेट्टी जीते हैं लक्ज़री लाइफ़स्टाइल

1. Porsche Panamera, 1.46 करोड़ रुपये

overdrive

2. Ford Mustang, 76 लाख रुपये

alphacoders

3. Mercedes GLS, 1.07 करोड़ रुपये

dealerinspire

4. Dodge Challenger SRT Hellcat, 52 लाख रुपये

carbuzz

5. Hummer, 80 लाख रुपये

gqindia

6. Lamborghini Gallardo, 3 करोड़ रुपये

italpassion

7. Limousine Version Of Range Rover, 3.75 करोड़ रुपये

twimg

मीका सिंह के आलीशान घर (Luxury House Of Mika Singh)

मीका सिंह के पास मुंबई के अंधेरी में एक आलिशान घर है. इसके अलावा, एक और लग्ज़री घर है, जिसका नाम Micah Island है. इसकी भव्यता ड्रोन कैमरे के ज़रिए दिखाने की कोशिश की गई है, जो आप इस वीडियो में देख सकते हैं. आपको बता दें, मीका सिंह के पास 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा की प्रॉपर्टी है.

वर्कफ़्रंट की बात करें तो, 19 जून से ‘स्वयंवर-मीका दी वोट्टी’ टीवी पर आने वाला है, देखना है मीका किसे अपनी दुल्हनियां बनाकर ले जाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल