मिलिंद सोमन और उनकी 81 साल की मां ने एकसाथ की स्किपिंग, वीडियो हुआ वायरल

Abhay Sinha

कोरोना वायरस और उससे निपटने के लिए हुए लॉकडाउन ने हम सभी को घर में बंद कर दिया है. अब न कहीं जाना है और न ही कोई काम. ऐसे में बैठे-बैठे चौड़िया रहे हैं. दिल में आता है कि ज़रा हाथ-पांव हिला लिए जाए. काहे कि पेट पर बनी एक्स्ट्रा जलेबियां अब इमरती जो बन गई हैं. लेकिन आलस भी कोई चीज़ होती है जनाब, तो पसरे हैं. मगर इस वीडियो को देखने के बाद अब आप आराम से नहीं बैठ पाएंगे. 

बॉलिवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन को तो हम सभी जानते हैं. बंदा गज़ब फ़िट है. अक़्सर लोग कहते मिल जाते हैं कि देख भाई 54 की उम्र में भी क्या जबर दिखता है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो ज़रा ठहरिए, लगता है कि आपने अब तक उनकी मां को नहीं देखा है. 

theprint

दरअसल, मिलिंद सोमन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो और उनकी 81 साल की मां ऊषा सोमन एक साथ स्किपिंग कर रहे हैं. टीर्शर्ट और शॉट्स पहने मिलिंद सोमन को साड़ी पहने उनकी मां बराबर टक्कर दे रही हैं. 

मिलिंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ऊषा सोमन के साथ रस्सी कूद रहे हैं. ये उनके लिए कोई नई एक्टिविटी नहीं है, लेकिन मेरे लिए है. जब आप 24*7 घर पर रहते हैं, सभी एक-दूसरे को कुछ न कुछ सिखाते हैं. जब आप ख़ुद को बूढ़ा सोचेंगे तब ही होंगे.’ 

बता दें, इस वीडियो को अब तक 70 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वो तारीफ़ करते नहीं थक रहा. 

तो अब आप भी घर पर ‘लॉक’ रहिए मगर ‘डाउन’ नहीं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”