जब नाश्ते के लिए मिलिंद सोमन ने छोड़ी ‘जो जीता वही सिकंदर’, बड़ा दिलचस्प है ये क़िस्सा

Abhay Sinha

‘वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है… हारी बाज़ी को जीतना जिसे आता है.’ 31 साल हो गए, लेकिन ‘जो जीता वही सिकंदर’ का ये गाना आज भी लोगों की ज़ुबान पर है. साल 1992 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का जलवा ही अलग है. मूवी में आमिर ख़ान (Aamir Khan), आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka), दीपक तिजोरी (Deepak Tijori), मामिक सिंह (Mamik Singh) समेत कई एक्टर्स थे. मगर आपको शायद ही पता हो कि इस फ़िल्म में मोस्ट डैशिंग एक्टर-मॉडल और अपनी फ़िटनेस को लेकर मशहूर मिलिंद सोमन भी काम करने वाले थे. (Milind Soman Left Jo Jeeta Wohi Sikandar)

bollywoodhungama

जी हां, फ़िल्म में शेखर मल्होत्रा का जो क़िरदार दीपक तिजोरी ने निभाया था, वो पहले मिलिंद सोमन को ऑफ़र हुआ था. मगर उन्होंने फ़िल्म छोड़ दी थी. वो भी तब, जब फ़िल्म की 75 फ़ीसदी शूटिंग पूरी हो गई थी. (Milind Soman Movies)

मिलिंद सोमन ने क्यों छोड़ी जो जीता वही सिकंदर?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपक तिजोरी ने बताया, ‘मिलिंद सोमन ने फ़िल्म का 75 प्रतिशत हिस्सा शूट कर लिया था, लेकिन टीम के साथ कुछ अनबन के कारण वो फ़िल्म छोड़ कर चले गए. मिलिंद का कहना था कि उन्हें  टाइम पर नाश्ता नहीं मिल रहा था, लेकिन मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ था.’ (Milind Soman Left Jo Jeeta Wohi Sikandar For Breakfast)

telegraphindia

मिलिंद ने ख़ुद ये चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उन्होंने ब्रेकफ़ास्ट की वजह से फ़िल्म छोड़ दी थी.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी साइकिल फेंकी और पूछा था मेरा नाश्ता कहां है? उन्होंने मुझे कुछ भी नहीं दिया. मैं घर पर नहीं था. मेरे खाना खाने की ज़िम्मेदारी प्रोडक्शन वालों की दया पर निर्भर थी.’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘उस समय मेरे लिए ये ज़रूरी नहीं था. मेरे लिए ज़रूरी बात ये थी कि मैं जो कर रहा हूं उससे मुझे खुशी मिलनी चाहिए. और अगर मैं खुश नहीं हूं, तो ये मेरे लिए काम नहीं कर रहा.’

indianexpress

मिलिंद सोमन ने बताया था कि प्रोडक्शन हाउस के ‘बाद में खाएंगे’ वाली मानसिकता से उन्हें दिक्कत थी. इसी को देखते हुए उन्होंने फ़िल्म से बाहर निकलने का का फैसला किया था. और इस बात का उन्हें कोई पछतावा भी नहीं है.

बता दें, मिलिंद सोमन ने जिस रोल को छोड़ दिया था, उसके लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था. मगर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. (Akshay Kumar Auditioned For Jo Jeeta Wohi Sikandar)

ये भी पढ़ें: सोनू निगम समेत वो 11 Celebs जिन पर खुलेआम हुआ हमला, थप्पड़ से लेकर पत्थर तक चले

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए फ़िट रहने के लिए क्या एक्सरसाइज़ और डाइट लेते हैं भारत के ‘आयरन मैन’ मिलिंद सोमन