मिलिंद सोमन ने सोशल मीडिया पर मॉडलिंग के दिनों की न्यूड फ़ोटो की शेयर, 90’s में मचा था बवाल

Abhay Sinha

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी जबरदस्त फ़िटनेस के लिए मशहूर हैं. 54 साल की उम्र में भी उन्होंने ख़ुद को एकदम फ़िट बनाए रखा है. वो अक़्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ट्विटर पर मॉडलिंग के दिनों की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फ़ोटो में वो मॉडल मधु सप्रे के साथ न्यूड पोज़ करते दिख रहे हैं. उन्होंने एक अजगर को अपने गले और सीने पर लपेटा हुआ है. 

twitter

मिलिंद ने कैप्शन लिखा, ‘ये फ़ोटो अक़्सर मेरी टाइमलाइन पर सामने आ जाती है. ये 25 साल पुरानी है. उस वक़्त शायद सोशल मीडिया या इंटरनेट जैसा कुछ नहीं था. मैं सोचता हूं कि अगर ये तस्वीर आज के समय में ली जाती तो लोग इस पर किस तरह का रिएक्शन देते.’ 

बता दें, इस फ़ोटो को लेकर 90 के दशक में काफ़ी बवाल हुआ था. दोनों के खिलाफ़ कोर्ट केस भी फ़ाइल हुआ था, जो काफ़ी लंबा चला था. हालांकि, बाद में दोनों को बरी कर दिया गया था. 

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक शॉर्ट वर्कवाउड वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो सुपरमैन पुशअप्स लगा रहे थे. 

वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अगला कदम सुपरमैन पुशअप्स, इसमें और ज़्यादा विस्फोटक ताक़त की ज़रूरत है. मेरा नया पसंदीदा काम जल्दी बेहतर होगा. यक़ीनन इसके लिए बाल भी मदद कर रहे हैं. 

हाल ही में मिलिंद सोमन वेब सीरीज़ ‘फ़ोर मोर शॉट्स प्लीज’ में नजर आए. इसका सीज़न 2 इसी साल 17 अप्रैल को रिलीज़ हुआ था. इसमें मिलिंद ने डॉ. वारसी की भूमिका निभाई है. अन्य कलाकार जो शो का हिस्सा हैं, उनमें कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे शामिल हैं. प्रतीक बब्बर ने भी इस सीरीज़ में अहम किरदार निभाया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”