Mirzapur Season 2: एक बार फिर मचेगा भौकाल, Amazon Prime Video ने अनाउंस की रिलीज़ डेट

Abhay Sinha

‘दुनिया में दो क़िस्म के लोग होते हैं. ज़िंदा और मुर्दा और फिर होते हैं तीसरे, घायल.’ कुछ इसी अंदाज़ में मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है.  

indianexpress

दर्शक बेसब्री से इस वेब सीरीज़ के दूसरे पार्ट की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. काहे कि 2018 में इस शो ने जो तगड़ा भौकाल मचाया था, उसने फ़ैंस के बीच बवाल काटकर रख दिया था. ऊपर से एंड ऐसा कि आदमी ख़ुद को ही गरियाए डाल रहा था कि अबे आगे का मामला कब दिखेगा बे?   

ख़ैर, Amazon Prime Video ने अब इसका जवाद दे दिया है. मिर्ज़ापुर 2 की Amazon Prime Video पर 23 अक्टूबर 2020 को स्ट्रीमिंग होगी.  

मिर्ज़ापुर के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने ट्विटर पर अनाउंसमेंट डेट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिर्ज़ापुर 2 में आपका स्वागत हैं.’  

दूसरे सीज़न में क़ालीन भइया (पंकज त्रिपाठी), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा), गुड्डू पंडित (अली फज़ल), गजगामिनी गुप्ता उर्फ़ गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी), बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) का क़िरदार निभा रहे हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”