‘दुनिया में दो क़िस्म के लोग होते हैं. ज़िंदा और मुर्दा और फिर होते हैं तीसरे, घायल.’ कुछ इसी अंदाज़ में मिर्ज़ापुर 2 की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है.
दर्शक बेसब्री से इस वेब सीरीज़ के दूसरे पार्ट की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. काहे कि 2018 में इस शो ने जो तगड़ा भौकाल मचाया था, उसने फ़ैंस के बीच बवाल काटकर रख दिया था. ऊपर से एंड ऐसा कि आदमी ख़ुद को ही गरियाए डाल रहा था कि अबे आगे का मामला कब दिखेगा बे?
ख़ैर, Amazon Prime Video ने अब इसका जवाद दे दिया है. मिर्ज़ापुर 2 की Amazon Prime Video पर 23 अक्टूबर 2020 को स्ट्रीमिंग होगी.
मिर्ज़ापुर के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने ट्विटर पर अनाउंसमेंट डेट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिर्ज़ापुर 2 में आपका स्वागत हैं.’
दूसरे सीज़न में क़ालीन भइया (पंकज त्रिपाठी), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा), गुड्डू पंडित (अली फज़ल), गजगामिनी गुप्ता उर्फ़ गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी), बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) का क़िरदार निभा रहे हैं.