‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2’ का टीज़र हुआ लॉन्च, भैया 23 अक्टूबर से भौकाल के लिये तैयार हो जाओ

Maahi

दुनिया में दो किसम के लोग होते हैं ‘ज़िंदा’ और ‘मुर्दा’ 

और फिर होते हैं तीसरे…’घायल’ 
हमसे सब छीन लिए और हमें ज़िंदा छोड़ दिए… ग़लती की…

इस दमदार डायलॉग के साथ Amazon Prime Videos ने अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2’ का टीज़र लांच हो गया है. इस टीज़र के साथ ही अमेज़न प्राइम ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2’ की रिलीज़ डेट भी जारी कर दी है.

23 अक्टूबर को ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2’ रिलीज़ होने जा रही है. फ़ैंस पिछले 2 सालों से ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब इसकी रिलीज़ डेट एनाउंस होने के साथ ही फ़ैंस की उत्सुकता और बढ़ गई.

बता दें कि पिछली बार की तरह ही इस बार का सीज़न भी दमदार होने वाला है. इस बार ‘गोलू’ (श्वेता त्रिपाठी) और ‘गुड्डू भैया’ (अली फज़ल), कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) से बदला लेने को तैयार हैं.

मिर्ज़ापुर में ‘गोलू’ का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने ख़ुद इसका ऐलान किया है. श्वेता ने ट्वीट कर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अली फज़ल के साथ हाथ में पिस्टल थामे नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मिर्ज़ापुर पर बड़ी बेटी ना सही, छोटी राज करेगी’.

बता दें कि ‘मिर्ज़ापुर सीज़न 2’ में ‘गोलू’ (श्वेता त्रिपाठी) और ‘गुड्डू भैया’ (अली फज़ल) ज़बरदस्त भौकाल काटने वाले हैं. क्योंकि सीज़न 2 की पूरी कहानी ‘गोलू और गुड्डू भैया’ के किरदारों के इर्द गिर्द ही घूमने वाली है. 

मतलब ये कि भैया भौकाल के लिये तैयार हो जाइए, क्योंकि कालीन भैया और गुड्डू भैया एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए भरे बैठे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”