पहचान कौन? पहले था नक्सली, फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार

Maahi

ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो में आप एक छोटे बच्चे को देख सकते हैं. ये बच्चा एक समय में नक्सली हुआ करता था जो बाद में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना. नक्सली से अभिनेता और फिर नेता बने इस कलाकार की निजी ज़िंदगी ‘क़िस्सों और विवादों’ से भरी रही है. सिनेमा से सियासत तक सफ़र तय करने वाला ये अभिनेता फ़िल्मों में आने से पहले अभिनेत्री हेलेन का असिस्टेंट भी रह चुका है. 80s का ये सुपरस्टार अपने करियर में अब तक 350 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुका है.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पैदा होने के बाद पिता ने अपनाने से किया था इंकार, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार

आज हम यहां पर जिस बॉलीवुड सुपरस्टार का ज़िक्र करने जा रहे हैं, उनके नाम सर्वाधिक 180 फ़्लॉप फ़िल्मों का रिकॉर्ड है. इतनी ज़्यादा फ़्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद ये आज भी इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार होते हैं. चलिए अब आपको ज़्यादा सस्पेंस में न रखते हुए इस कलाकार का नाम बता ही देते हैं. ये मासूम बच्चा कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) हैं.

quora

मिथुन चक्रवर्ती इसके बाद पुणे के ‘फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया’ में एक्टिंग सीखने चले गये. फिर सन 1976 में उन्होंने फ़िल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. मिथुन दा ने अपनी पहली ही फ़िल्म में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का ‘नेशनल अवार्ड’ जीता था. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी फ़िल्म ‘डिस्को डांसर’ से मिली. इस फ़िल्म का गाना ‘I am a Disco Dancer’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. ये भारत की पहली फ़िल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी.

bongtrend

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार

मिथुन चक्रवर्ती ने इसके बाद उन्होंने ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘हम पांच’, ‘शौक़ीन’, ‘मुझे इंसाफ़ चाहिए’, ‘जागीर’, ‘बॉक्सर’, ‘बाज़ी’, ‘प्यारी बहना’, ‘ग़ुलामी’, ‘आंधी तूफ़ान’, ‘मुद्दत’, ‘अविनाश’, ‘ऐसा प्यार कहां’, ‘परिवार’ और ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ समेत कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी.

filmfare

मिथुन चक्रवर्ती के लिए 80 का दशक बेहद शानदार रहा. इस दौरान वो इंडस्ट्री में ‘डिस्को डांसर’ के रूप में काफ़ी मशहूर थे. लेकिन 90 का दशक उनके करियर का सबसे बुरा दौर था. सन 1993 से लेकर 2006 में मिथुन दा ने कई फ़िल्में की, लेकिन अधिकतर फ़िल्में फ़्लॉप रहीं. इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक 50 से अधिक फ़्लॉप फ़िल्में देने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन हैरानी की बात ये कि बावजूद इसके उनके स्टारडम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और लगातार 12 फ़िल्में साइन कर ली थीं.

firstpost

मिथुन चक्रवर्ती का नाम रंजीता, सारिका, श्रीदेवी समेत बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ा. लेकिन फ़िल्म ‘जाग उठा इंसान’ के सेट पर जब वो पहली बार एक्ट्रेस Yogita Bali से मिले तो उन्हें दिल दे बैठे. आज योगिता और मिथुन के 4 बच्चे हैं बेटे मिमोह, नामाशी, उस्मय और गोद ली हुई बेटी दिशानी. मिमोह और नामाशी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. मिथुन दा एक्टिंग, बिज़नेस, होस्ट के तौर पर टीवी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी ख़ासी कमाई कर लेते हैं. आज उनकी नेटवर्थ 282 करोड़ रुपये के क़रीब है.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने दी थी इडली बेचने की सलाह, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल