बॉलीवुड यानि ग्लैमर की दुनिया. यहां हर सितारे की अपनी अलग चमक है और यहां जमे रहने के लिए ये चमक बरकरार रखना भी ज़रूरी है. लेकिन, शोहरत की इस बुलंदी तक कोई रातों-रात नहीं पहुंचता. बॉलीवुड में सफ़लता के पीछे संघर्ष का एक लंबा सफ़र होता है, फिर चाहे वो छोटे शहर से आया कोई शख़्स हो या कोई सुपरमॉडल. ग्लैमर इंडस्ट्री की इस चमक-धमक में कई सितारे फ़र्श से अर्श तक का सफ़र भी तय करते हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो मॉडलिंग की दुनिया से निकल कर बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं. ये हैं ऐसे ही कुछ सितारों की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें.