मोहित रैना: भगवान शिव के रोल को यादगार बनाने वाला वो एक्टर, जिसे बॉलीवुड में नहीं मिले हीरो के रोल

Maahi

टीवी एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) को लोग आज भी ‘भगवान शिव’ के किरदार के लिए जानते हैं. मोहित ने कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘देवों के देव महादेव’ में ‘भगवान शिव’ का आइकॉनिक किरदार निभाया था. इस किरदार की वजह से वो घर-घर में मशहूर हो गये थे. कहा तो ये भी जाता है कि हिंदी सिनेमा और टीवी इतिहास में आज तक भगवान शिव का किरदार मोहित रैना से बेहतर कोई दूसरा कलाकार नहीं निभा पाया है. सच कहें तो मोहित को इस किरदार में देखकर लगता है मानो ‘भगवान शिव’ हू-ब-हू ऐसे ही होंगे.

ये भी पढ़िए: ‘अक्षय कुमार’ से लेकर ‘मोहित रैना’ तक, भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये 14 एक्टर्स

Timesofindia

इसे विडंबना ही कहेंगे कि बॉलीवुड हीरो वाले सारे गुण होने के बावजूद मोहित रैना आज भी बॉलीवुड फ़िल्मों में सेकेंड लीड बनकर रह गए हैं. इसके पीछे की असल वजह उनका आउटसाइडर होना है. कद-काठी, शकल-सूरत और एक्टिंग के मामले में वो किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं, लेकिन स्टार किड या बॉलीवुड लॉबीइंग का हिस्सा नहीं होने के चलते उन्हें लीड रोल वाली फ़िल्में नहीं मिलती.

dnaindia

विकी कौशल की Uri-The Surgical Strike हो या फिर अक्षय कुमार-दिलजीत दोसांझ की Good Newwz इन दोनों ही फ़िल्मों में मोहित रैना छोटे-छोटे किरदारों में नज़र आए थे. जबकि वो विकी कौशल और दिलजीत दोसांझ से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. मोहित इसके अलावा Shiddat फ़िल्म में भी सेकेंड लीड में नज़र आये थे. इस फ़िल्म में विकी कौशल के छोटे भाई सनी कौशल लीड रोल में नज़र आये थे. अगर फ़िल्म में एक्टिंग के बात करें तो सनी कौशल, मोहित रैना के आगे कहीं टिकते भी नहीं हैं.

dnaindia

असल ज़िंदगी में कौन हैं मोहित रैना

मोहित रैना का जन्म 14 अगस्त, 1982 को जम्मू के एक कश्मीरी-ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने जम्मू के ‘केंद्रीय विद्यालय’ से शिक्षा हासिल की है. इसके बाद जम्मू विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. कॉलेज की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद वो मॉडलिंग में करियर बनाने मुंबई चले गये. मोहित ने साल 2005 में उन्होंने ‘ग्रासिम मिस्टर इंडिया’ मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान वो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

timesofindia

मॉडलिंग में मशहूर होने के बाद मोहित रैना साल 2005 में टीवी के दो सुपरहिट शो ‘मेहर’ और ‘भाभी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद ‘अंतरिक्ष’, ‘चेहरे’, ‘बंदिनी’, ‘गंगा की धीज’ जैसे टीवी शोज़ से उन्हें धीरे-धीरे पहचान मिलने लगी. आख़िरकार मोहित ने साल 2008 में Don Muthu Swami फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था, लेकिन फ़िल्म चली नहीं. इसके साल 2011 में मोहित के हिस्से एक ऐसा टीवी शो आया जिसने उनकी ज़िंदगी बदल दी.

dailyexcelsior

मोहित रैना को असल पहचान कलर्स टीवी के सुपरहिट हो ‘देवों के देव महादेव’ से मिली. इस शो में उन्होंने ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. इसके बाद ‘महाभारत’ शो में भी उन्होंने ‘भगवान शिव’ का ही किरदार निभाया था. टीवी के सुपरहिट शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ’21 सरफ़रोश- सारागढ़ी 1897′ में लीड रोल निभाकर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया. इतना सारा काम करने के बाद मोहित को दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म मिलने में पूरे 13 साल लग गये.

indiatvnews

मोहित रैना को फ़िल्मों में तो नहीं, लेकिन वेब सीरीज़ में लीड रोल ज़रूर मिल रहे हैं. मोहित ने ‘Kaafir’, ‘Bhaukaal’, ‘A Viral Wedding’ और ‘Mumbai Diaries 26/11’ जैसी वेब सीरीज़ में लीड रोल निभाकर दिखा दिया कि वो किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पहले था नक्सली, फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल