‘गदर’ से लेकर ‘पुष्पा’ तक, इस साल इन 9 ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के सीक्वल मचाएंगे धमाल

Kratika Nigam

Bollywood Movies Sequel 2023: बॉलीवुड (Bollywood) भावनाओं और एहसासों का एक ऐसा हब है जहां पर आपको हर तरह की फ़िल्में देखने को मिलेंगी. इमोशनल, कॉमेडी और एक्शन फ़िल्मों की तीन कैटेगरी के दर्शक भी अलग-अलग हैं और सभी बड़ी शिद्दत से इन फ़िल्मों को फ़ॉलो करते हैं. अगर कोई स्टार दर्शकों का फ़ेवरेट है तो वो उसे फ़िल्मों के ज़रिए आसमान पर पहुंचा देते हैं. उस फ़िल्म को लूप में देखते हैं और इतना ही नहीं एक पार्ट ख़त्म हो जाने पर उसके सीक्वल के बारे में भी चर्चा करते हैं इसीलिए अब ज़्यादातर फ़िल्मों का सीक्वल बनने लगा है. साल 2023 में भी कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों का सीक्वल बनने वाला है.

Image Source: flickonclick

चलिए, जान लीजिए कि कौन-कौन सी फ़िल्में हैं, जिनके सीक्वल (Bollywood Movies Sequel 2023) इस साल आपको इंटरटेन करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: अगर शाहिद इन 6 Superhit Movies को किए ना होते Reject, तो उनकी पॉपुलैरिटी और कमाई डबल होती

1. पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule)

टॉलीवुड के दिलों की धड़कन ‘अल्लू अर्जुन’ ने ‘पुष्पा: द राइज़’ में अपने शानदार अभिनय से क्रिटिक्स और मूवी लवर्स का दिल जीत लिया, अब फ़िल्म के सीक्वल पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) की शूटिंग ‘अल्लू अर्जुन’ और ‘रश्मिका मंदाना’ ने शुरू कर दी है. सीक्वल में ‘फ़हाद फ़ासिल’ भी होंगे, जो पहले पार्ट में इंस्पेक्टर की भूमिका में थे.

https://www.instagram.com/p/CYdeOYtBNaC/

2. Gadar 2: The Katha Continues

साल 2001 की हिट फ़िल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. 21 साल बाद ‘सनी देओल’ और ‘अमीषा पटेल’ फिर से फ़िल्म के सीक्वल ‘Gadar 2: The Katha Continues’ के लिए तैयार हैं. इस ख़बर के आते ही गदर फ़ैंस के बीच में एक्साइमेंट बढ़ गया है.

https://www.instagram.com/p/Cn3hlciJ39C/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f7a9f476-11f8-48a2-93ec-a9b223e44641

3. OMG 2

‘अक्षय कुमार’ और ‘परेश रावल’ की फ़िल्म ‘OMG: ओह माय गॉड’ का सीक्वल भी आने वाला है. OMG 2 में ‘पंकज त्रिपाठी’ और ‘यामी गौतम’ और ‘दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव’ होंगे. सीक्वल इस साल के आख़िर में रिलीज़ होने की उम्मीद है.

https://www.instagram.com/p/CVXDMYUNVeD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ac144cad-8811-42bd-86bd-1ce92082679b

4. सिंघम अगेन (Singham Again)

‘अजय देवगन’ और ‘रोहित शेट्टी’ की हिट कॉप फ़्रेंचाइज़ी ‘सिंघम’ का तीसरा पार्ट आने को तैयार है. इसकी जानकारी अजय देवगन ने ट्वीट के ज़रिए दी थी, रोहित शेट्टी के ‘सिंघम अगेन’ की कहानी के साथ नए साल की अच्छी शुरुआत की. मैंने जो स्क्रिप्ट सुनी वो कमाल है अगर भगवान ने चाहा तो ये हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी. फ़िल्म अप्रैल तक रिलीज़ होने की उम्मीद है. फ़िल्म में इसबार ‘दीपिका पादुकोण’ भी होंगी.

5. इंडियन 2 (Indian 2)

फ़िल्म ‘विक्रम’ की सफलता के बाद कमल हासन अपनी फ़िल्म ‘इंडियन 2’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसमें ‘रकुल प्रीत सिंह’, ‘काजल अग्रवाल’ और ‘गुलशन ग्रोवर’ भी शामिल होंगे.

https://www.instagram.com/p/ChnLmJzuIGO/?hl=en

ये भी पढ़ें: मार्च 2023 में रिलीज़ हो रही इन 7 फ़िल्मों का रहेगा भौकाल, नहीं पड़ने देंगी एंटरटेनमेंट का अकाल

6. हेरा फेरी (Hera Pheri 3)

तीसरी बार ‘हेरा फेरी 3’ के साथ राजू, श्याम और बाबू भइया आपको हंसाने आ रहे हैं. TOI के अनुसार, ‘अक्षय कुमार’, ‘सुनील शेट्टी’ और ‘परेश रावल’ ने फ़िल्म का प्रोमो शूट कर लिया है. फ़िल्म अक्टूबर तक रिलीज़ होने की संभावना है.

https://www.instagram.com/p/Co7aq4Pq4bC/

7. टाइगर 3 (Tiger 3)

फ़िल्म ‘पठान’ में टाइगर के लुक में कैमियो करने के बाद सलमान ख़ान ‘टाइगर 3’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मनेश शर्मा द्वारा निर्देशित, YRF Spy Universe की फ़िल्म ‘टाइगर 3’ में ‘कैटरीना क़ैफ़’ के अलावा ‘इमरान हाशमी’ भी होंगे. फ़िल्म दिवाली के समय रिलीज़ होगी.

https://www.instagram.com/p/CjuQLmZoI-9/

8. फुकरे 3 (Fukrey 3)

‘ऋचा चड्ढा’, ‘वरुण शर्मा’, ‘मनोज सिंह’, ‘पुलकित सम्राट’ और ‘पंकज त्रिपाठी’ फुकरे के सीक्वल के लिए एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन ‘मृगदीप सिंह लांबा’ करेंगे. फ़िल्म का सीक्वेल ‘फुकरे 3’ 7 सितंबर को थियेटर में रिलीज़ होगी.

https://www.instagram.com/p/CnzfRnLJwwB/?hl=en

9. ड्रीमगर्ल 2 (Dream Girl 2)

‘ड्रीम गर्ल’ की भारी सफलता के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना फ़िल्म के सीक्वल ‘ड्रीमगर्ल 2’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ड्रीमग्रल की एक झलक आयुष्मान ने अपने Instagram पर शेयर की थी. फ़िल्म 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित, आगामी फ़िल्म में ‘अनन्या पांडे’ मुख्य भूमिका में होंगी. सहायक भूमिकाओं में ‘परेश रावल’, ‘राजपाल यादव’, ‘अन्नू कपूर’, ‘अभिषेक बनर्जी’ और ‘मनजोत सिंह’ होंगे.

https://www.instagram.com/p/ConAzCKoBh3/

बॉलीवुड के लिए साल 2023 धमाकेदार होने वाला है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल