वो 20 मौके जब इन एक्ट्रेसेस ने की थी रेड कार्पेट पर अतरंगी ड्रेसेस पहनने की हिमाक़त

J P Gupta

कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल(Cannes Film Festival) की शुरुआत 1946 में हुई थी. हर साल फ़्रांस में होने वाले इस फ़िल्म महोत्सव में दुनियाभर की फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्रीज़ का प्रीमियर होता है. इसी के साथ सजाया जाता है रेड कार्पेट, जहां फ़िल्मी दुनिया के सितारे अपनी ख़ूबसूरत पोशाक के ज़रिये लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते हैं.

जब से Cannes Film Festival तब से ही ऐसा होता आ रहा है, लेकिन कई बार कुछ नया ट्राई करने के चक्कर में सेलेब्स फ़ैशन के नाम पर बलंडर कर बैठते हैं.


चलिए तस्वीरों के ज़रिए उन सेलेब्स को जानते हैं जिन्होंने अतरंगी ड्रेस पहनकर यहां आने की डेयरिंग की.

1. Vanessa Redgrave 1967 में कुछ इस अंदाज़ में पहुंची थीं.

insider

ये भी पढ़ें: फ़ैशन शोज़ में जो रंगीले-छबीले कपड़े पहनकर मॉडल आते हैं, उनका शो के बाद क्या होता है?

2. Bianca Jagger 1975 में इस फ़ेस्टिवल के लिए ये ड्रेस चुनी थी.

insider

ये भी पढ़ें: अब तक ये 15 फ़िल्में नहीं देखी, तो देख लो. सिर्फ़ यही फ़िल्में भारत की तरफ़ से कान्स जा पाई हैं

3. मडोना 1991 में यहां अपनी फ़िल्म In Bed with Madonna का प्रीमियर अटेंड करने आई थीं. 

insider

4. Jada Pinkett Smith 2012 में नियोन गाउन पहनकर पहुंची थीं. 

insider

5. Chris Lee 2016 में Suit-Style Ball गाउन पहने रेड कार्पेट पर नज़र आईं थीं. 

insider

6. 2017 में फ़िल्म The Beguiled की स्क्रीनिंग के लिए Irina Shayk कुछ इस अंदाज़ में पहुंची थीं. 

insider

7. उसके अगले दिन Bella Hadid amfAR गाला में ये ड्रेस पहन पहुंची थीं. 

insider

8. amfAR गाला में Shanina Shaik एक मैटेलिक लूज-फिटिंग गाउन पहन कर गई थीं. 

insider

9. 2018 में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण भी इस फ़ेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची थीं. 

insider

10. उसी साल Kendall Jenner का लुक देख लोग हैरान रह गए थे. 

insider

11. रेड कार्पेट पर अपने पर्पल गाउन में ऐश्वर्या राय किसी तितली की तरह लग रही थीं. 

insider

12. Winnie Harlow फ़िल्म Solo: A Star Wars Story के प्रीमियर में कुछ इस लुक में नज़र आई थीं. 

insider

13. Alessandra Ambrosio ने 2018 में Cannes De Grisogono पार्टी के लिए इस ड्रेस को चुना था. 

insider

14. 2019 में मॉडल Nhoc Trinh कुछ इस लुक में दिखाई दी थीं. 

insider

15. Soo Joo Park ने 2019 में फ़िल्म Once Upon a Time in Hollywood की स्क्रीनिंग के लिए ये आउटफ़िट चुना था. 

insider

16. Leomie Anderson का अंदाज़ औरों से ज़रा हट के था. 

insider

17. Rambo: Last Blood की स्क्रीनिंग के लिए Meredith Mickelson ने ये ड्रेस पहनी थी. 

insider

18. 2021 की ओपनिंग सेरेमनी में Noemie Merlant कुछ ऐसा पैंटसूट पहन पहुंची थीं. 

insider

19. Bella Hadid ने Tre Piani के प्रीमियर के लिए फेफड़ों के शेप वाल नेकलेस टॉप के रूप में पहना था. 

insider

20. Melanie Thierry ने Tralala की स्क्रीनिंग में काफ़ी बोल्ड ड्रेस पहनी थी. 

insider

इनमें से किस एक्ट्रेस का लुक आपको सबसे अलग लगा, कमेंट बॉक्स में बताना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”