वो एक प्रतिभाशाली म्यूज़िशियन हैं और देश ही नहीं उन्होंने वर्ल्ड में भी ख़ूब शोहरत कमाई है. उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. बात हो रही है इंडिया के मल्टी टैलेंटेड म्यूज़िशियन ए.आर. रहमान (AR Rahman) की.
ये प्रभावशाली संगीतकार गाने लिखता है, उन्हें गाता है, उनके लिए संगीत तैयार करता और गाने प्रोड्यूस भी करता है. इनके फ़ैंस प्यार से इन्हें ‘इसाई पुयाल’ और ‘मोजार्ट ऑफ़ मद्रास’ भी कहते हैं. इन्होंने संगीत के माध्यम से ख़ूब नाम और दौलत कमाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ए.आर. रहमान की कुल संपत्ति (AR Rahman Net Worth) लगभग 2100 करोड़ रुपये है. आइए आज आपको बताते हैं कि आपके चहेते म्यूज़िशियन के पास कौन-कौन से लग्ज़री आइटम्स हैं.
ये भी पढ़ें: मणिरत्नम की नहीं, बॉलीवुड की इस फ़िल्म के लिए दिया था ए.आर. रहमान ने पहली हिंदी फ़िल्म का संगीत
1. चेन्नई में एक विशाल बंगला
एआर रहमान चेन्नई में बने एक विशाल बंगले में अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसका इंटीरियर बहुत ही शानदार है. यहां एक बड़ा डाइनिंग एरिया, लिविंग रूम, एंटरटेनमेंट ज़ोन और जॉइंट म्यूज़िक स्टूडियो भी है.
2. Los Angeles में अपार्टमेंट
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता रहमान का हॉलीवुड आना जाना रहता है. इसलिए उन्होंने Los Angeles में एक अपार्टमेंट ख़रीद रखा है. उन्होंने इस घर को इसलिए ख़रीदा था ताकी वो बिना ज़्यादा घूमे चैन से एक जगह म्यूज़िक कंपोज कर सकें.
3. लंदन, मुंबई और Los Angeles में KM Musiq Studios
रहमान के पास दुनिया के कई हिस्सों में जैसे लंदन, मुंबई और Los Angeles में KM Musiq Studios के नाम से अपने ख़ुद के स्टूडियो हैं.
4. लग्ज़री कार्स
एआर रहमान के पास कई लग्ज़री कार हैं. इनमें 93.87 लाख रुपये की Volvo SUV, 1.08 करोड़ रुपये की Jaguar और 2.86 करोड़ रुपये की Mercedes शामिल है.
5. ए.आर. रहमान की फ़ीस कितनी है?
फ़ेमस बॉलीवुड म्यूज़िशियन एआर रहमान एक फ़िल्म में अपना संगीत देने के लिए 9 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अलावा वो लाइव शो भी करते हैं. इसके लिए वो प्रति घंटे 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
आलीशान लाइफ़ जीते हैं ए.आर. रहमान (AR Rahman).