फ़िल्म ‘पठान’ या ‘RRR’ नहीं, हिंदी सिनेमा की ये फ़िल्म थी ब्लॉकबस्टर हिट, जिसके 25 करोड़ टिकट बिके थे

Nikita Panwar

Most Watched Indian Bollywood Film: पहले के ज़माने में फ़िल्म हिट है या फ़्लॉप उसे जानने के लिए कई तरीके होते थे. जैसे फ़िल्म कितनी लंबी चली, उस फ़िल्म ने कितने सिल्वर और गोल्डन जुबली की, और पहले के ज़माने में कितनी टिकटें बिकी, इससे भी तय कर लिया जाता था कि फ़िल्म पर्दे पर चली या नहीं. अगर टिकट बिकना सबसे बड़ा पैरामीटर है, तो हिंदी सिनेमा की इस फ़िल्म की 25 करोड़ टिकट बिकी थी. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उस फ़िल्म का नाम-

ये भी पढ़ें: अमिताभ या शाहरुख़ नहीं, 90s के दशक में इस मेगास्टार ने चार्ज की थी सबसे पहले 1 करोड़ की फ़ीस

आइए बताते हैं आपको उस भारतीय फ़िल्म के बारे में जिसकी 25 करोड़ टिकट बिकी थी (Most Watched Indian Bollywood Film)-

बता दें कि इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया था. इस फ़िल्म के क़िरदारों, गानों, डायलॉग्स और डायरेक्शन को लोग आज भी याद करते हैं. इस फ़िल्म का नाम ‘शोले’ है. 1975 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई है. इस फ़िल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे. बता दें कि 2-3 करोड़ के लागत में बनी इस फ़िल्म ने 1975 में 35 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिज़नेस किया था. जिसकी आज क़ीमत करीबन 2800 करोड़ रुपये हैं.

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म क़रीबन 1 दशक तक सुपरहिट कहलाई थी. IMDb के रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म के शुरुआती रिलीज़ के वक़्त इस फ़िल्म ने भारत में 15-18 करोड़ का बिज़नेस किया था. वहीं हर दशक में इस फ़िल्म को फिर से रिलीज़ किया गया. वहीं बात करें विदेश कि तो रूस में इस फ़िल्म के 10.8 करोड़ टिकट बिकी. साथ ही ये भी बताया जाता है कि रूस के अलावा बाकी देशों में इस फ़िल्म के 2 करोड़ टिकट बिकी थीं. जिसका टोटल 25-27 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? पढ़ाई में थे अव्वल, IIT से पढ़ने के बाद बदला प्रोफ़ेशन और बन गए पॉपुलर OTT स्टार

आइए आपको हिंदी सिनेमा की 5 सबसे ज़्यादा देखी गई फ़िल्मों के नाम बताते हैं (Top 5 Most Watched Hindi Movies).

1- शोले (15 करोड़ टिकट)

2- बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न (12 करोड़ टिकट)

3- मुग़ल-ए-आज़म (10 करोड़ टिकट)

4- हम आपके हैं कौन (7.4 करोड़ टिकट)

5- मुकद्दर का सिकंदर (6.7 करोड़)

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल