अमिताभ बच्चन की इस मूवी का वो एक रिकॉर्ड जिसे तोड़ नहीं पाई ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ जैसी मूवी भी

Nripendra

Most watched Indian film ever in Hindi: अगर आपसे पूछा जाए उस भारतीय फ़िल्म के बारे में जिसे सबसे ज़्यादा बार देखा गया है, तो हो सकता है कि आप में से कई का जवाब RRR, Jawan, Bahubali, Mughal-e-Azam या फिर Pathaan हो सकता  है. भले ही इन फ़िल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की हो या विश्व भर में वाहवाही लूटी हो, लेकिन बात अगर Most watched Indian film ever की हो, तो वो यही फ़िल्म होगी जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं भारत की उस एक मात्र फ़िल्म के बारे में जिसे लोगों ने सबसे ज़्यादा बार देखा है. 

सबसे ज़्यादा बार देखी जाने वाली भारतीय फ़िल्म – Most watched Indian film ever

hindustantimes

Most ticket selling movies in india in Hindi: हम जिस फ़िल्म की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि सब  की All time Favourite “Sholay” है.  15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई इस फ़िल्म ने सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया था. इस फ़िल्म के मुख़्य किरदार जय (अमिताब बच्चन), वीरू (धर्मेंद्र), बसंती (हेमा मालिनी), ठाकुर (संजीव कुमार), गब्बर (अमजद खान) ने दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाने का काम किया. 

morungexpress

इस फ़िल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और सलीम-जावेद ने इसे लिखा था. ये फ़िल्म दर्शकों द्वारा इतनी पसंद की गई कि ये All Time Blockbuster Movie बन गई. फ़िल्म के किरदार और इसके डायलॉग इतने फ़ेमस हुए कि आज भी लोग बोलते नज़र आ जाएंगे. 

बिके थे 26 करोड़ टिकट

imdb

Most watched Indian film ever in Hindi: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि शुरुआती रिलीज़ और अलग-अलग वक़्त में “Sholay” के re-release होने के दौरान भारत में 15-18 करोड़ दर्शकों ने इसे देखा. इसके अलावा, फ़िल्म विदेशों में भी ब्लॉकबस्टर रही, ख़ासकर Soviet Russia में, जहां शुरुआती दौर में इसकी 4.8 करोड़ टिकटें और कुल मिलाकर 6 करोड़ टिकटें बिकीं. 

imdb

ऐसा भी कहा जाता है कि दुनिया के बाकी हिस्सों से भी लगभग 2 करोड़ दर्शकों ने इसे देखा, जिससे शोले की Total Global Footfall 22-26 करोड़ हो गई.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन Reject कर चुके हैं बॉलीवुड की ये 4 ब्लॉकबस्टर फ़िल्म , जिसके बाद इन एक्टर्स की हुई चांदी

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल