करीब एक साल पहले मॉडल से संत बनी सोफ़िया हयात ने कभी भी शादी न करने की बात कही थी. उन्होंने अपनी ग्लैमर लाइफ़ को अलविदा कह दिया था. सोशल मीडिया पर कई बार उन्होंने खुद को संत के भेष में दिखाया भी. उन्होंने शादी करने से भी मना कर दिया था.
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सोफ़िया ने एक पोस्ट की. जिसमें लिखा था “Happily Engaged”. उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
सोफ़िया ने बीते कुछ सालों में लगातार सोशल मीडिया पर खुद को हिट करने के प्रयास किए. कभी Nun बन कर, तो कभी अजीबोगरीब बयान दे कर. तो कभी न्यूड तस्वीर पोस्ट कर के. इनकी सगाई से हम सब खुश हैं. बस, अब सोफ़िया कुछ और पोस्ट कर के सनसनी ना फैलाएं.