आ गया कपिल की बहुचर्चित फ़िल्म ‘फ़िरंगी’ का मोशन पोस्टर, उम्मीद है फ़िल्म में होगा हंसी का तगड़ा डोज़

Komal

कपिल शर्मा की नयी फ़िल्म ‘फ़िरंगी’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज़ हो गया है. कपिल ने ट्विटर पर ये पोस्टर शेयर किया है.

ये एक पीरियड फ़िल्म है, जिसमें कपिल एक सिपाही के रूप में नज़र आ रहे हैं. इस फ़िल्म में कॉमेडी का बढ़िया डोज़ है, जिसके लिए कपिल जाने जाते हैं. फ़िल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ होगी.

कपिल ही इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं. उनके साथ फ़िल्म में इशिता दत्ता और मोनिका गिल लीड रोल में हैं. ‘फिरंगी’ की ज़्यादातर शूटिंग पंजाब और राजस्थान में हुई है. अपने शो में भी कपिल कई बार इस फ़िल्म का ज़िक्र कर चुके हैं.

इससे पहले कपिल अब्बास-मस्तान की फ़िल्म किस-किस को प्यार करूं में नज़र आये थे. हालांकि, ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी थी.

कम टीआरपी के चलते उनका शो भी ऑफ़ एयर हो चुका है. सुनील ग्रोवर के साथ विवाद होने की वजह से भी कपिल चर्चा में थे. कई कॉमेडियन शो छोड़ चुके थे, जिसके कारण शो की लोकप्रियता लगातार कम हो रही थी.

खैर, उम्मीद है इस फ़िल्म के साथ कपिल दोबारा फ़ॉर्म में लौट आयेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”