RRR, भूल भुलैया 2 जैसी 6 फ़िल्में जिन्हें Reject करने का श्रद्धा कपूर को अब होता होगा मलाल

J P Gupta

Movies Rejected By Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की बेस्ट और सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. यही नहीं वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलोवर्स वाली टॉप 5 एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हैं. इस लिस्ट में उनका नंबर 3 तीसरा है. नंबर वन पर विराट कोहली और दूसरे नंबर पर प्रियांका चोपड़ा हैं.

iDiva

पर यहां हम उनके फ़ॉलोवर्स की बात नहीं करने वाले हैं. बात होगी इनकी फ़िल्मों की. श्रद्धा ने बिग बी और आर. माधवन जैसे स्टार्स के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. फ़िल्म थी ‘तीन पत्ती’, लेकिन ये चली नहीं.

https://www.instagram.com/p/CvfGLmQo4iK/?img_index=1

पर उसके बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने कई हिट मूवीज़ में काम किया और आज ये कामयाब बॉलीवुड स्टार हैं. मगर दूसरी तरफ इन्होंने कई बड़ी फ़िल्में भी ठुकरा दीं. इनको कर लेती तो ये आज बॉलीवुड पर राज करतीं. आईए जानते हैं इन मूवीज़ के बारे में…

ये भी पढ़ें: आर माधवन से लेकर श्रद्धा कपूर तक, जानिए इन Bollywood Celebs का 12वीं क्लास का रिज़ल्ट

1. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

The Statesman

साल 2022 की ये सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी थी. इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था. मगर इसके लिए पहले फ़िल्म मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए ना कह दी थी. 

ये भी पढ़ें: ‘Queen’ जैसी लाइफ़ जीती हैं Shraddha Kapoor, करोड़ों का घर और महंगी कारें हैं शामिल

2. RRR

IMDb

एस.एस. राजामौली की इस मूवी ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था. इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, रामचरण जैसे स्टार्स थे. इसके लिए पहले श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया था. लेकिन डेट्स की कमी के चलते उन्होंने ये फ़िल्म ठुकरा दी थी.

3. साइना (Saina)

onlookers

शटलर साइना नेहवाल की ये बायोपिक मूवी थी. इसमें परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. मगर ये फ़िल्म पहले श्रद्धा कपूर को मिली थी. श्रद्धा ने इसके लिए तैयारी भी की थी और कुछ-कुछ सीन्स फ़िल्मा लिए गए थे. मगर फिर उन्हें डेंगू हो गया और फिर उन्हें ये मूवी छोड़नी पड़ी. 

4. ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindostan)

IBTimes 

YRF के बैनर तले बनी इस मूवी में पहले श्रद्धा कपूर को लिया जाना था. इसके लिए उन्होंने काफ़ी मशक्कत भी की, लेकिन श्रद्धा कपूर ने निजी कारणों से इसे नहीं किया. फिर इसमें कटरीना और फातिमा सना शेख को कास्ट किया गया था.

5. लकी नो टाइम फॉर लव (Lucky: No Time for Love)

Google Play

श्रद्धा कपूर ने अगर हां कर दी होती तो वो इस मूवी से 16 साल की उम्र में ही फ़िल्मों में डेब्यू कर लेती वो भी सलमान ख़ान (Salman Khan) के साथ. मगर उस वक़्त वो पढ़ाई कर रही थीं, इसलिए उन्होंने इस मूवी के ऑफ़र को मना कर दिया. इस तरह इसमें स्नेहा उल्लाल को कास्ट कर लिया गया. 

6. औरंगजेब (Aurangzeb)

IMDb

ऋषि कपूर और अर्जुन कपूर की इस फ़िल्म के लिए भी पहले उनको अप्रोच किया गया था. इसे श्रद्धा कपूर ने ना कर दिया था, क्योंकि वो ‘आशिकी-2’ करने जा रही थीं, इसलिए उन्होंने ये मूवी मना कर दी. वैसे इसे ना कह कर उन्होंने ठीक ही किया.

श्रद्धा कपूर बहुत जल्द ‘स्त्री 2′ (Stree 2) में लोगों को एंटरटेन करती दिखेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल