Mukesh Ambani Bahu Shloka Mehta Education Fees: भारत के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं. दो बेटे, आकाश और अनंत और एक बेटी, ईशा अंबानी. सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है. आकाश और श्लोका 9 मार्च 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे.
श्लोका हमेशा अपनी लग्ज़ीरियस लाइफ़स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. मगर आज हम आपको बताएंगे कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर कितने करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं.
बता दें, अंबानी बहू श्लोका मेहता ने वर्ल्ड क्लास एडुकेशन हासिल की है. श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की पढ़ाई
साल 2009 में श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. आकाश अंबानी से उनकी दोस्ती स्कूल के दिनों से ही थी. यहां उनकी सालाना फ़ीस 70,000 रुपये थी.
उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका
श्लोका ने अपनी उच्च शिक्षा अमेरिका से हासिल की है. यहां वो पढ़ने के लिए न्यू जर्सी की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां उनकी सालाना फ़ीस 65 लाख रुपये थी.
लंदन से किया मास्टर्स
अमेरिका से ग्रेजुएशन करने के बाद श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. लंदन स्कूल ऑफ़ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस की सालाना फ़ीस क़रीब 21 लाख रुपये थी.
बता दें, श्लोका बिज़नेस के साथ सोशल वर्क से भी जुड़ी रहती हैं. बिज़नेस कंपनी शुरू करने से लेकर श्लोका ने समाजसेवा में सक्रिय हैं. श्लोका ने कनेक्ट फॉर नाम की एक कंपनी लॉन्च की थी. इस कंपनी के ज़रिए वो देशभर में एनजीओ को सहयोग करती है. एनजीओ की मदद से ज़रूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध कराया जाता है.
ये भी पढ़ें: फ़िल्म के लिए 36 साल बाद साथ आई ‘राम-सीता’ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी, सामने आया Video