अंबानी घराने की बहू श्लोका की शिक्षा पर जितना ख़र्च हुआ है, उतना तो आम इंसान ज़िंदगी भर कमा नहीं पाता

Abhay Sinha

Mukesh Ambani Bahu Shloka Mehta Education Fees: भारत के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं. दो बेटे, आकाश और अनंत और एक बेटी, ईशा अंबानी. सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है. आकाश और श्लोका 9 मार्च 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे.

vogue

श्लोका हमेशा अपनी लग्ज़ीरियस लाइफ़स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. मगर आज हम आपको बताएंगे कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पर कितने करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं.

बता दें, अंबानी बहू श्लोका मेहता ने वर्ल्ड क्लास एडुकेशन हासिल की है. श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है.

zee5

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की पढ़ाई

साल 2009 में श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. आकाश अंबानी से उनकी दोस्ती स्कूल के दिनों से ही थी. यहां उनकी सालाना फ़ीस 70,000 रुपये थी.

उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका

श्लोका ने अपनी उच्च शिक्षा अमेरिका से हासिल की है. यहां वो पढ़ने के लिए न्यू जर्सी की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां उनकी सालाना फ़ीस 65 लाख रुपये थी.

wikibio

लंदन से किया मास्टर्स

अमेरिका से ग्रेजुएशन करने के बाद श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. लंदन स्कूल ऑफ़ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस की सालाना फ़ीस क़रीब 21 लाख रुपये थी.

बता दें, श्लोका बिज़नेस के साथ सोशल वर्क से भी जुड़ी रहती हैं. बिज़नेस कंपनी शुरू करने से लेकर श्लोका ने समाजसेवा में सक्रिय हैं. श्लोका ने कनेक्ट फॉर नाम की एक कंपनी लॉन्च की थी. इस कंपनी के ज़रिए वो देशभर में एनजीओ को सहयोग करती है. एनजीओ की मदद से ज़रूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़ें: फ़िल्म के लिए 36 साल बाद साथ आई ‘राम-सीता’ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी, सामने आया Video

आपको ये भी पसंद आएगा
अमजद ख़ान से लेकर गुलशन ग्रोवर तक, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं बॉलीवुड के ये 10 खूंखार विलेन
Khan Chachi: 92 साल की उम्र में पढ़ना सीख कर मिसाल बनीं ‘ख़ान चाची’, रोज़ जाती हैं स्कूल
कोई 10वीं तो कोई है 11वीं पास, जानिए कितना पढ़ा-लिखा है सनी देओल समेत पूरा ‘देओल परिवार’
अगर किताब खोलते ही आने लगती है नींद, तो जानें इसकी वजह और नींद भगाने के कुछ कारगर टिप्स
ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज, जानिए हर साल कितने रुपये आएगा यहां पढ़ने का ख़र्च
‘अंबानी घराने’ की बहू ही नहीं उनकी बहन ‘दीया मेहता’ भी हैं अरबपति, ईशा अंबानी की हैं बचपन की दोस्त