मुकेश अंबानी से लेकर जेफ़ बेजोस तक, जानिए हर एक मिनट में कितना कमाते हैं ये 7 अरबपति

Abhay Sinha

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हों या एलन मस्क (Elon Musk), ये सब बहुत मालदार आदमी हैं. पैसा इत्ता है कि चौराहे पर खड़े होकर लुटाएं तो भी महीनों ख़त्म होने में लगे. अब क्या कीजिएगा, जब कमाई ही इनकी रेलम-पेल है. एक साल में ये लोग इतना कमाते हैं, जितना हमारी सात पुश्तें ना कमा पाएं. मगर कभी आपने सोचा है कि ये सब रईस लोग एक मिनट में कितना कमाते होंगे? (How Much Money Billionaires Make In A Minute)

आप हैरान रह जाएंगे कि जितनी देर आपके ऑफ़िस लैपटॉप को खुलने में लगती है, उतनी देर में तो ये लोग करोड़ों रुपये डाउनलोड कर लेते हैं.

तो आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी से लेकर एलन मस्क तक, एक मिनट में कितनी कमाई करते हैं- (How Much Money Billionaires Make In A Minute)

1. मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख़्स हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वो हर एक मिनट में 1.5 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.

2. जेफ बेजोस

अमेज़ॅन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस को दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब दिया गया है. कहते हैं कि वो एक मिनट में 142,667 डॉलर कमाते हैं.

3. एलन मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शामिल हैं. 2021 तक वो प्रति मिनट 23,000 डॉलर कमा रहे थे. हालांकि, उसके बाद से उनकी संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है और अब वो प्रति घंटे 1.41 अरब डॉलर कमा रहे हैं.

4. वॉरेन बफेट

बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को “ओरेकल ऑफ ओमाहा” के रूप में जाना जाता है. वो 25,694 डॉलर प्रति मिनट कमाते हैं.

5. बिल गेट्स

बिल गेट्स का नाम लंबे समय से सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में है. Microsoft के सह-संस्थापक बिल प्रति मिनट 30,400 डॉलर कमाते हैं.

6. मार्क ज़ुकरबर्ग

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. वो एक मिनट में 21,135 डॉलर कमाते हैं.

7. लैरी पेज

लैरी पेज Google के को-फ़ांउडर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वो 18,719 डॉलर प्रति मिनट कमाते हैं.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी के पास हैं करोड़ों की क़ीमत वाले ये 9 Handbag, जानिए कौन से ब्रांड्स हैं इनमें शामिल

आपको ये भी पसंद आएगा
2013 की वो सबसे महंगी पार्टी जिसमें मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के लिए खर्च किए थे करोड़ों रुपये
मुकेश अंबानी ने दिवाली में अपने मेहमानों को दिए Luxury गिफ़्ट्स, जानिए क्या-क्या था Gift Box में
मुकेश अंबानी का Jio World Plaza मॉल आज से मुंबई में हो गया है ओपन, देखिए इसकी शानदार तस्वीरें
मुकेश अंबानी के मॉल में किराए पर दुकान लेने की मची होड़, इस विदेशी ब्रांड ने लगाई करोड़ों की बोली
‘अंबानी घराने’ की बहू ही नहीं उनकी बहन ‘दीया मेहता’ भी हैं अरबपति, ईशा अंबानी की हैं बचपन की दोस्त
रिश्ते में है मुकेश अंबानी के भाई की बहू, जिन्होंने Antilia के बगल में ख़रीदा 72 करोड़ का शानदार घर