Mukesh Tiwari Love Story: रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ फ़िल्म ‘वसूली भाई’ के बिना अधूरी सी लगती है. फ़िल्म में ये एक ऐसा इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है जो शख़्त होने के बावजूद अंदर से बेहद कोमल है. ख़ासकर ‘मुन्नी’ के प्यार में ‘वसूली भाई’ कहीं भी ढेर हो जाते हैं. वो फ़िल्मों में भले ही ख़ूंखार विलेन नज़र आते हों, लेकिन प्यार के मामले में कोमल दिल हैं अपने वसूली भाई. असल ज़िंदगी में भी मुकेश तिवारी उर्फ़ ‘वसूली भाई’ की कहानी कुछ ऐसी ही है. कॉलेज टाइम में उन्हें जिस लड़की से पहली ही नज़र में हो गया प्यार हो गया था. आज उसी लड़की के साथ पिछले 28 सालों से ख़शहाल ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं.
ये भी पढ़िए बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ही नहीं, लव स्टोरी भी है ज़बरदस्त
मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari) ने साल 1998 से ‘China Gate’ फ़िल्म से बतौर विलेन करियर की शुरुआत की थी. इस फ़िल्म में उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से इंडस्ट्री के बड़े बड़े खलनायकों की कुर्सी ख़तरे में डाल दी थी. इसके बाद उन्होंने Refugee, Aaghaaz, Farz, The Legend of Bhagat Singh, Gangaajal, Zameen, Tango Charlie, Taarzan: The Wonder Car समेत कई फ़िल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए, लेकिन उन्हें असल पहचान रोहित शेट्टी की Golmaal ने दिलाई.
मुकेश तिवारी ने बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘वसूली भाई’ और ‘बच्चा यादव’ बनकर काफ़ी नेम-फेम कमाया लिया है. आज उन्हें हिन्दुस्तान का बच्चा-बच्चा जनता है. लेकिन क्या आप उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में जानते हैं, नहीं न! चलिए हम बताते हैं.
दिलचस्प है ‘वसूली भाई’ की लव स्टोरी
मुकेश तिवारी ने फ़िल्मों में कदम रखने से पहले देश के प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग की डिग्री ली है. वो NSD के 1994 बैच के स्टूडेंट रहे हैं. इस बैच में उनके साथ आशुतोष राणा, कुमुद मिश्रा, यशपाल शर्मा, अभय कुलकर्णी, सत्यजीत शर्मा और ज्ञान प्रकाश समेत कई दिग्गज कलाकार भी थे. इन सभी कलाकारों में एक बैचमेट ऐसा भी था, जो मुकेश तिवारी के लिए बेहद ख़ास थीं, उनका नाम वायलेट नज़ीर है.
जाति और धर्म की परवाह भी नहीं की
वायलट नज़ीर भी मुकेश तिवारी की तरह ही NSD में एक्टिंग गुर सीखा करती थीं. लेकिन मुकेश को पहली ही नज़र में वायलट से इश्क़ हो गया था और तभी ठान लिया कि हर हाल में इसी लड़की से शादी करनी है. वायलट मुस्लिम हैं, जबकि मुकेश हिंदू हैं. यही इनकी शादी के बीच रोड़ा बनकर सामने आया. लेकिन मुकेश और वायलट ने जाति और धर्म की ज़ंजीरों को तोड़ एक दूसरे के साथ रहने का फ़ैसला किया. आख़िरकार NSD से पासआउट होने के 1 साल बाद 20 जून 1995 को उन्होंने शादी कर ली.
वायलट नज़ीर भी पेशे से एक्टर हैं. वो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं. इसके अलावा वो NSD की रिपेरेट्री कंपनी में काम कर रही हैं. आज मुकेश तिवारी और वायलट नज़ीर का एक बेटा है. वो फ़िल्म इंडस्ट्री से दूर कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपना नाम कमा रहा है.
मुकेश तिवारी जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ़िल्म ‘गोलमाल 5’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा भी वो कई अन्य फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़िए पेश है हिंदी सिनेमा की वो इकलौती फ़िल्म, जिसके बने 18 रीमेक, मेकर्स ने हर बार छापे करोड़ों