दुनिया का लगभग हर शख़्स अपने आप को किसी फ़िल्मी हीरो से कम नहीं समझता और उसकी यही ग़लतफ़हमी उसे ले डूबती है. ताज़ा मामला मुंबई का है, जहां एक बिज़नेसमैन को अपनी जान से इसलिए हाथ धोना पड़ गया, क्योंकि वो बाहुबली के प्रभास की तरह स्टंट करना चाहता था.
रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रपाल पाटिल नाम के एक बिज़नेसमैन ने मुंबई से 73 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर के माहुली फ़ोर्ट से छलांग लगा दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सीन फ़िल्म ‘बाहुबली द बिगनिंग’ से प्रेरित था. बाहुबली में अभिनेता प्रभास ने भी कुछ इसी तरह का स्टंट किया है और दर्शकों को भी फ़िल्म का ये सीन बहुत पसंद भी आया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहा, ‘पाटिल बाहुबली की तरह लंबी छलांग मारने की कोशिश कर रहा था, ऊंचाई ज़्यादा होने के कारण उसकी जान चली गई. पुलिस ने ये भी कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी वाटरफ़ॉल्स से कूदने की कोशिश करने वाले एक शख़्स की जान जा चुकी है.’
Source : indiatimes