Lock Upp: मुनव्वर से लेकर अंजलि अरोड़ा तक, जानिए कितना पैसा ले रहे हैं शो के ये कंटेस्टेंट्स

Abhay Sinha

Lock Upp Contestants Earning: रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) काफ़ी हिट जा रहा है. वजह है कि इस शो में हर रोज़ कंटेस्टेंट्स कुछ न कुछ बवाल करते रहते हैं. साथ ही, अंदरूनी पॉलिटिक्स हो या कंटेस्टेंट्स के ‘डार्क सीक्रेट्स’ (Dark Secrets) या फिर टास्क, सभी मिलकर शो को काफ़ी इंटरेस्टिंग बना रहे हैं. शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कंटेस्टेंट्स पर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Lock Upp: शो के दौरान ये 6 कंटेस्टेंट्स शेयर कर चुके हैं अपने चौंका देने वाले ‘डार्क सीक्रेट्स’

अब ज़ाहिर सी बात है कि कंटेस्टेंट्स इतना मिर्च-मसाला मुफ़्त में तो नहीं दे रहे होंगे. मुनव्वर फ़ारूक़ी हों या फिर पायल रोहतगी, सभी इस शो में काम करने के लिए फ़ीस चार्ज करते हैं. 

तो आइए जानते हैं कि Lock Upp कंटेस्टेंट हर हफ़्ते कितनी फ़ीस लेते हैं. 

1. अंजलि अरोड़ा

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया इंफ़्यूलेंसर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 3 से 4 लाख रुपये मिल रहे हैं. इस शो में सबसे ज़्यादा पैसा अंजलि को ही मिल रहा है. 

2. मुनव्वर फ़ारूक़ी

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी इस शो में कमाल का काम कर रहे हैं. इस वक़्त वो सबसे फ़ेवरेट हैं. वो हर हफ़्ते इस शो से 3-3.5 लाख की कमाई कर रहे हैं.

3. पूनम पांडे

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे शो में हॉटनेस का तड़का लगा रही हैं. उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 3 लाख रुपये इस शो से मिलते हैं.

4. बबीता फोगाट

भारातीय पहलवान बबीता फोगट इस शो से लॉक आउट हो चुकी हैं. मगर जब वो शो में थीं, तो कथित तौर पर उन्हें 3 लाख हर हफ़्ते मिलते थे.

5. पायल रोहतगी

अभिनेता और रियलिटी टीवी कलाकार पायल रोहतगी 2018 में बिग बॉस की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. रियलटी शो का उन्हें अनुभव है. यही वजह है कि वो लॉकअप में सबसे ज़्यादा गदर काट रही हैं. उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 3 लाख रुपये मिल रहे हैं. 

6. सारा ख़ान

सारा ख़ान कथित तौर पर शो से हर हफ़्ते क़रीब 2.5-3 लाख रुपये कमा रही थीं. हालांकि, अब वो शो से बाहर हो चुकी हैं.

7. करणवीर बोहरा

‘कसौटी ज़िन्दगी की’ और ‘शरत’ जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता करणवीर बोहरा को  इस रियलिटी शो में हर हफ़्ते क़रीब 2 लाख रुपये मिल रहे हैं.

8. शिवम शर्मा

बूम बाम शिवम शर्मा शो के लिए काफ़ी इंटरेंस्टिंग कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें भी करण की तरह हर हफ़्ते क़रीब 2 लाख रुपये मिल रहे हैं. 

9. निशा रावल

निशा रावल एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लॉकअप में उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 1.75- 2 लाख रुपये मिल रहे थे. मगर अब शो से बाहर हो चुकी हैं.

10. तहसीन पूनावाला

indianexpress

तहसीन पूनावाला वाला भी शो से लॉक आउट हो चुके हैं. मगर शो में रहने के दौरान उन्हें हर हफ़्ते 1.25 – 1.5 लाख रुपये मिल रहे थे. 

11. सायशा शिंदे

सायशा शिंदे को कंगना ने शो से बाहर निकाल दिया था. मगर वो एक बार फिर वाइल्ड कार्ड के ज़रिए लॉकअप में वापस आ गई हैं. उन्हें हर हफ़्ते क़रीब 1 लाख रुपये मिल रहे हैं.

12.  करण कुंद्रा

करण कुंद्रा शो के कंटेस्टेंट नहीं, जेलर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड के हिसाब से 2 से 3 लाख रुपये मिल रहे हैं. 

ख़ैर, इतना पैसा मिलेगा, तो हर कोई बवाल काटने को तैयार है. बस आदेश करो.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”