हम सब को पहला प्यार हमेशा स्कूल ड्रेस में ही हुआ है और अकसर पहला प्यार हमारी कोई टीचर होती थीं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है और ज़्यादातर लोगों के साथ हुआ होगा. उन्हीं हसीन पल को याद दिलाता है Youtube चैनल FunkyFlunky द्वारा बनाया गया ये वीडियो. इस वीडियों में हर वो Feeling दिखाई है, जो हम सब ने महसूस की है. तो चलिए इस वीडियो के ज़रिए एक बार फ़िर अपने पहले प्यार को याद करते हैं.
Source: FunkyFlunky