90s के मशहूर म्यूज़िक कम्पोज़र नदीम अख़्तर दोबारा भारत लौटना चाहते हैं, पर उसी इज़्ज़त के साथ

Pratyush

90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर म्यूज़िक कम्पोज़र जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम अख़्तर सैफ़ी अब सालों बाद बाइज़्ज़त भारत लौटना चाहते हैं. 1997 में मशहूर भजन गायक गुलशन कुमार की हत्या होने के बाद से नदीम लंदन में रहने लगे थे. नदीम पर गुलशन कुमार की हत्या करवाने का केस चल रहा था. वो लंदन में छुट्टियां मना रहे थे, जब उनके खिलाफ़ अरेस्ट वॉरेंट जारी हुआ था, इसके बाद उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था. बाद में साल 2002 में मुम्बई सेशन कोर्ट में वो केस जीत गए थे.

Koimoi

नदीम ने बॉलीवुड में साल 2016 में फ़िल्म ‘Ishq Forever’ से दोबारा वापसी की थी. अब उनकी अगली फ़िल्म ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था’ कल रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म के सिलसिले में नदीम वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए मीडिया से जुड़े और अपनी भारत आने की इच्छा ज़ाहिर की.

नदीम ने वीडियो कॉन्फ़्रेंस में कहा कि-

मुझ पर जो इल्ज़ाम लगे थे वो सब गलत थे और मैं केस जीत भी गया ​था. भारत मेरे दिल में बसता है और मैं भारत लौटना चाहता हूं. पर लोगों को मुझे उसी इज़्ज़त के साथ बुलाना चाहिए. मैं पूरी तरह भारतीय हूं और भारत से प्यार करता हूं. 
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”