41 साल के बाद इतने बदल गए हैं ‘नदिया के पार’ के एक्टर्स, दो की तो हो चुकी है मौत

J P Gupta

Nadiya Ke Paar Then and Now: 1982 में एक पारिवारिक फ़िल्म आई थी. फ़िल्म में थोड़ा भोजपुरी वाला अंदाज़ेबयां था और बहुत कुछ ऐसा जो उत्तर भारतीयों को ही नहीं पूरे देशवासियों को पसंद आया था. 

YouTube

फ़िल्म थी ‘नदिया के पार’, जिसके गाने से लेकर कहानी तक हर किसी के दिल को छू गई थी. फ़िल्म की स्टारकास्ट भी शानदार थी. इसमें सचिन पिलगांवकर, साधना सिंह, लीला मिश्रा, इंदर ठाकुर, मिताली जैसे स्टार्स थे. सबकी एक्टिंग भी ऐसी थी कि लोग आज भी इन्हें भुला नहीं पाए हैं. 

Pinterest

चलिए जानते हैं कि 41 साल बाद फ़िल्म की स्टार कास्ट कहां है, क्या कर रही है और सबसे अहम बात कैसी दिखती है.

ये भी पढ़ें: किस्सा: जब राजपाल यादव को फ़िल्मों में पिटता देख घबरा गई थीं मां, बोलीं- तू लोगों से क्यों पिटता है?

1. साधना सिंह- गुंजन उर्फ़ गुंजा

‘नदिया के पार’ में गुंजन यानी गुंजा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस थीं साधना सिंह (Sadhana Singh). ये उनकी पहली मूवी थी. इस मूवी में उनकी एक्टिंग दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया. कुछ सालों तक फ़िल्मों से ब्रेक लिया और परिवार के साथ समय बिताया. अब वो टीवी इंडस्ट्री में कुछ सीरियल्स में काम करती दिख जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: Pathaan Starcast Fees: फ़िल्म ‘पठान’ के लिए SRK समेत इन 5 स्टार्स की फ़ीस जानकर रह जाओगे दंग

2. सचिन पिलगांवकर- चंदन

चंदन का रोल निभाकर सबके दिलों में बस गए थे सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar). उनको आज भी लोग याद करते हैं. इन्होंने कई हिट फ़िल्मों में काम किया है. जैसे ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘सत्ते पर सत्ता’ आदि. ये मराठी और हिंदी फ़िल्मों में आज भी एक्टिंग करते दिख जाते हैं. इन्होंने वेब सीरीज़ में भी हाथ आज़माया है. 

3. मिताली- रूपा

Facebook

इस मूवी में ओमकार की पत्नी का नाम रूपा था. रूपा यानी चंदन की भाभी का किरदार मिताली ने निभाया था. इस मूवी के अलावा इन्होंने ‘ले चल अपने संग’, ‘वली ए आज़म’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.

4. इंदर ठाकुर- ओमकार

IMDb

वेटरन एक्टर इंदर ठाकुर (Inder Thakur) ने चंदन के बड़े भाई ओमकार के रोल में दिखे थे. दुख की बात ये है कि अब वो हमारे बीच नहीं है. 35 साल की उम्र में ही उनकी परिवार संग एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. 

5. शीला शर्मा- रज्जो

नदिया के पार के रज्जो के किरदार को कैसे भूला सकते हैं. ये रोल निभाया था शीला शर्मा ने. वो कई फ़िल्मों और सीरियल में काम कर चुकी हैं. ये आजकल डेली सोप में काम करी दिख जाती हैं.  

6. लीला मिश्रा- काकी

फ़िल्म में काकी का रोल प्ले किया था वेटरन एक्ट्रेस लीला मिश्रा ने. इस फ़िल्म के अलावा उन्होंने कई मूवीज़ में मां, मौसी, नानी और चाची वाले किरदार निभाए थे. इनका निधन 17 जनवरी 1988 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था.

आपको भी इनकी याद आती तो होगी?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार