कैंसर से जूझ रही नफ़ीसा अली ने शेयर की 1976 में मिस इंडिया बनने की फ़ोटो जो सबका दिल छू रही है

Akanksha Tiwari

कैंसर से जंग लड़ रही बॉलीवुड अदाकारा नफ़ीसा अली ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 1976 है, जब उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीत कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी. 

अभिनेत्री ने यादों के पिटारे से उन दिनों की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन के ज़रिये अपनी दिल की बात भी कही है. वो लिखती हैं, ’19 की उम्र में मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद मैं. ये तस्वीर मेरे पिता अहमद अली ने ली थी.’ 

तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है. कानों में ईयररिंग्स और खुले बालों में वो बेहद ख़ूबसूरत दिखाई दे रही हैं. 

twitter

मिस इंडिया की जीत के बाद उन्होंने Miss International Pageant में भाग लिया, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिल गई. 

pinkvilla

बता दें कि नवंबर 2018 में उनको पता चला था कि वो पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं. इसके बाद से ही वो अकसर परिवार के साथ वक़्त बिताते और तस्वीरें साझा करते हुए दिखाईं देती हैं. नसीफ़ा कैंसर की थर्ड स्टेज में है और ऐसे में उनकी ये तस्वीर सच में प्रेरणादायक है. 

More Power To You!

नसीफ़ा 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”