नरेंद्र चंचल हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए, लेकिन उनके ये 10 भजन हमारे दिल के क़रीब रहेंगे

Maahi

देश के मशहूर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. आज दोपहर साढ़े 12 बजे के क़रीब उन्होंने अंतिम सांस ली. वो क़रीब पिछले 3 महीने से काफ़ी बीमार चले रहे थे. उनका दिल्ली के ‘अपोलो अस्पताल’ में उनका इलाज चल रहा था.  

amarujala

पिछले कई दशकों से हम भजन सम्राट नरेंद्र चंचल जी की खनकती आवाज़ में माता रानी के कई भजन सुनते आ रहे हैं. ये खनकती आवाज़ अब हमेशा के लिए ख़ामोश हो गई है, लेकिन भजन के रूप में उनकी यादें अगले कई दशकों तक हमारे साथ यूं ही रहने वाली हैं.  

चलिए नरेंद्र चंचल जी की खनकती आवाज़ में उनके ये 10 भजन सुन लेते हैं-

1- अंबे तू है जगदंबे माता  

2- मैंने सब कुछ पाया दाती 

3- तुम कृपा करो महारानी  

4- सोने के रथ पे सवार भवानी आई है  

5- तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे  

6- मैं तेरे बिन रह नहीं सकदा 

7- मेरी झोली छोटी पड़ गई  

8- नंगे नंगे पांव चले आया  

9- मैया मोरे अंगना दरस दिखा

https://www.youtube.com/watch?v=zIV7BguD5AY

10- सबसे सुन्दर सबसे प्यारा 

ज़ोर से बोलो ‘जय माता दी’.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”