बॉलीवुड की महशूर अदाकारा आशा पारेख के यूं तो लाखों दिवाने होंगे, लेकिन इस ख़ूबसूरत अभिनेत्री का दिल तो किसी और के लिए ही धड़कता था. आशा पारेख और चर्चित निर्माता नासिर हुसैन के रिश्ते जगज़ाहिर हैं, लेकिन अपनी लव लाइफ़ के बारे में इन दोनों ने कभी किसी से खुलकर कुछ नहीं कहा.
आशा पारेख ने अपनी बायोग्राफ़ी ‘द हिट गर्ल’ के लॉन्च के मौके पर, नासिर हुसैन के साथ अपने संबंधों को लेकर बड़ा ख़ुलासा करते हुए कहा कि ‘अपनी पूरी ज़िंदगी में मैंने सिर्फ़ एक ही इंसान से प्यार किया है और वो शख़्स नासिर हुसैन है.’
अपनी Love Life का ज़िक्र करते हुए महशूर अदाकारा ने कहा कि ‘नासिर साहब मेरी ज़िंदगी का एक ख़ूबसूरत और महत्वपूर्ण हिस्सा थे. जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका ज़िक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं, तो फ़िर इसे लिखने का कोई फ़ायदा नहीं.’
आशा पारेख ने नासिर हुसैन की फ़िल्म ‘दिल दे के देखो’ (1959) से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों ने ‘तीसरी मंजिल’ और ‘कारवां’ समेत सात फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीता. दोनों के निजी संबंधों से जुड़ी बातें आशा पारेख की आत्मकथा ‘द हिट गर्ल’ में सामने आई हैं.
अपनी जिंदगी के इस नाज़ुक पहलू को बखूबी संभालने का श्रेय, वह अपनी आत्मकथा के सह-लेखक खालिद मोहम्मद को देती हैं. खालिद की तारीफ़ करते हुए आशा पारेख ने कहा कि, उन्होंने ने इसे सावधानीपूर्वक और बेहद ही गरिमापूर्ण ढंग से संभाला है.
नासिर हुसैन से शादी नहीं करने की वजह का ख़ुलासा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, मैं नासिर को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी, इसलिए मैंने उनसे शादी नहीं की. उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैंने कभी उनका घर तोड़ने की कोशिश नहीं की, मेरे और नासिर साहब के परिवार के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई. पुस्तक जारी होने के समय नुसरत (हुसैन की बेटी) और इमरान खान (नाती) को देखकर मुझे बहुत ख़ुश हुई. मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन को बेहद बेहतरीन ढंग और बिना किसी को तकलीफ़ पहुंचाए जिया है.’