नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ला रहे हैं मंटो को हमारे बीच, एक लेक्चर में अभिव्यक्ति की आज़ादी समझा दी

Kundan Kumar

आहत होना बहुत आसान है. आप चाहें, तो हर बात आपको आहत कर सकती है. इसके लिए कुछ ख़ास नहीं करना होगा. बस शब्दों को पकड़ना शुरू कर दीजिए, भावनाओं को चुल्हे-भाड़ में जाने दीजिए. ऐसे आप दिन भर में कम से कम सत्तर से सौ बार आहत हो सकते हैं.

सआदत हसन मंटों ने अपनी कहानियों में अपने समय की बहुत ही कड़वी बातें कही हैं, जो आज भी प्रासंगिक हैं. लाज़मी है, जब देखा बुरा है, तो शब्दों को चाशनी में डुबो कर कैसे पेश कर दें! जैसा देखा, वैसा लिखा. मंटो के इस मिज़ाज से लोगों को बड़ा एतराज़ था. कहते थे, मंटो तो एक अश्लील लेखक है.

b’Image Source: scoopwhoop’

निर्देशक नंदिता दास मंटो के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म लेकर आ रही हैं. लेकिन उससे पहले फ़िल्म के एक टुकड़े को लघु फ़िल्म के रूप में पेश किया है. इस लघु फिल्म का नाम है- In Defence of Freedom. फ़िल्म के इस अंश को India Today Conclave के India Tomorrow के बैनर तले लॉन्च किया गया है.

इस सीन में मंटो लेक्चर दे रहे हैं और अपने चर्चित बेबाक अंदाज़ में ख़ुद को रख रहे हैं. नवाज़उद्दीन सिद्दकी से बेहतर शायद ही कोई मंटो को दोबारा से रच पाता.

Feature Image Source: scoopwhoop

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”