Nawazuddin Siddiqui Lesser Known Roles: बॉलीवुड स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने मुंबई में कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद वो मुकाम हासिल किया जिसके वो हक़दार थे. 2012 में फ़िल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ से उन्हें फ़ेम मिली. इसके बाद उन्होंने कई यादगार फ़िल्में दी जैसे ‘बदलापुर’, ‘किक’, ‘रईस’, ‘रमन राघव’ आदि. (Nawazuddin Siddiqui Movies Roles)
NSD से एक्टिंग सीखने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) ने कई फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. ये रोल भले ही छोटे हो लेकिन थे बड़े दमदार. आईए जानते हैं उनके ऐसे ही छोटे किरदारों के बारे में जिनमें लोगों ने ध्यान नहीं दिया, मगर थे बहुत महत्वपूर्ण.
Nawazuddin Siddiqui Best Roles
ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम को शुरू से ही ख़लनायक का रोल ख़ूब भाता है, यकीन ना हो तो इन 9 मूवीज़ पर नज़र डाल लो
1. मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर (Manorama Six Feet Under)
इस फ़िल्म में नवाज़ ने लोकल गुंडे का रोल निभाया था. ये गुंड़ा लीड एक्टर अभय देओल यानी जासूस को डराता-धमकाता दिखाई देता है.
2. मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. (Munna Bhai M.B.B.S)
संजय दत्त की इस सुपरहिट फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन भी थे. उन्होंने इसमें पॉकेटमार का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: ये 10 एक्टर कई फ़िल्मों में किए हैं Same 2 Same रोल, अब और ऐसे किरदार में इनको झेल नहीं सकते
3. न्यूयॉर्क (New York)
कबीर ख़ान की इस फ़िल्म में इन्होंने एक पीड़ित मुस्लिम का रोल प्ले किया था, जिसे FBI टॉर्चर करती दिखती है.
4. शूल (Shool)
इस मूवी में वेटर के किरदार में दिखे थे नवाज़. वो एक ढाबे के सीन में लीड एक्टर मनोज बाजपेयी को खाना सर्व करते दिखे थे.
5. सरफ़रोश (Sarfarosh)
आमिर ख़ान की फ़िल्म सरफ़रोश में वो एक क्रिमिनल के छोटे मगर दमदार रोल में दिखे थे.
6. देव डी (Dev.D)
इस फ़िल्म के गाने इमोशनल अत्याचार में वो एक बारात में आर्केस्ट्रा सिंगर के रूप में गाना गाते नज़र आए थे.
7. तलाश (Talaash)
इस मूवी में एक बार फिर से वो आमिर ख़ान के साथ छोटे रोल में दिखे थे. इसमें वो एक अपराधी बने थे.
8. ब्लैक फ़्राइडे (Black Friday)
इस फ़िल्म में नवाज़ आतंकवादी बने थे, जो पुलिस द्वारा पकड़ लिया जाता है.
9. आजा नचले (Aaja Nachle)
इस मूवी में इन्होंने एक हेल्पर का रोल निभाया था.
10. एक चालीस की लास्ट लोकल (Ek Chalis Ki Last Local)
इस फ़िल्म में नशाखोर यानी ड्रग एडिक्ट के रोल में दिखे थे नवाज़ुद्दीन. कम समय भी दमदार अभिनय किया था इन्होंने.