क़िस्सा: जब शीशा देख कर डर जाते थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, खौफ़ था कि कहीं ख़ुद को ही ना मार लें

Abhay Sinha

Nawazuddin Siddiqui Was Scared Of Himself: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. फ़िल्म चाहें ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ हो या ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज़, नवाज़ हर रोल को पर्दे पर पूरी तरह जीते हैं. इससे स्क्रीन पर परफ़ॉर्मेंस तो ज़बरदस्त होती है, मगर क़िरदार की बहुत सी आदतें एक्टर को लंबे समय तक छोड़ती नहीं. नवाज़ुद्दीन के साथ भी ऐसा हो चुका है, जब उन्हें आइना देखने से भी डर लगने लगा था. यहां तक उन्हें खौफ़ था कि वो कहीं ख़ुद को मार ना लें. (Nawazuddin Siddiqui Upcoming Movies)

दरअसल, नवाज़ इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फ़िल्म में वो एक रोमांटिक लड़के का क़िरदार निभा रहे हैं. इसी सिलसिले में जब आज तक से उनकी बातचीत हुई तो उन्होंने फ़िल्म ‘रमन राघव’ के समय का एक क़िस्सा शेयर किया.

Nawazuddin Siddiqui Was Scared Of Himself

नवाज़ ने कहा कि कई ऐसे क़िरदार भी थे, जिनका रियल लाइफ़ पर भी काफी असर पड़ा. ‘रमन राघव’, ‘फोटोग्राफर’ मेरी कठिन फिल्मों में से एक रही थीं. इसका जो प्रॉसेस था वो पागल कर देने वाला था. (Nawazuddin Siddiqui In Raman Raghav)

“जब मैंने ‘रमन राघव’ की तैयारी की तो मेरा खुद पर कंट्रोल नहीं था. शूटिंग से पहले तक मैं लोनावला के किसी इंटीरियर में चला गया था. एक छोटी सी जगह पर रह रहा था. शाम के वक़्त मैं ख़ुद से डर जाता था. आईना देखकर मैं सहम जाता था.”

सिद्दीकी ने बताया कि वो इतना परेशान हो थे कि उन्हें डर लगने लगा था कि कहीं ख़ुद को ही न मार लें. उन्होंने कहा कि फ़िल्म करने के बाद उस क़िरदार से निकलने में वक़्त लगा. साइकोलॉजिस्ट की मदद लेनी पड़ी. उन्हें बुखार तक हो गया, जिसके बाद अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. (Nawazuddin Siddiqui Wants To Kill Himself)

हालांकि, बाद में वो वापस अपने गांव चले गए, जहां उन्हें वापस से ठीक होने में मदद मिली और नॉर्मल फ़ील करने लगे.

बता दें, एक्टर की नई फ़िल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब उनकी फ़िल्म 26 मई को रिलीज़ की जाएगी. फ़िल्म में उनके साथ नेहा शर्मा भी दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें: अब ‘बाल्टी पर्स’ को लेकर ट्रोल हुईं अनन्या पांडे, ट्रोलर्स बोले- ‘लोटा पार्टी करने जा रही है’

आपको ये भी पसंद आएगा
OTT पर राज कर रही हैं Female Actress, यक़ीन न हो तो ये 8 फ़िल्म-वेब सीरीज़ देख लो
Amit Sadh: फ़ुटपाथ पर सोए, बर्तन धोए, चौकीदारी की… बहुत संघर्षों के बाद स्टार बने अमित साध
Godhra Teaser: ‘गोधरा’ से पहले भी गुजरात दंगों पर बन चुकी हैं ये 5 फ़िल्में
विलेन के रोल में बेस्ट लगते हैं अर्जुन रामपाल, इन 5 किरदार में देखकर यही कहोगे आप
वीर सावरकर के क़िरदार के अलावा, इन 4 फ़िल्मों के लिए भी किया था रणदीप ने ग़ज़ब ट्रांसफ़ॉर्मेशन
फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ में सुबोध के कैरेक्टर पर हंसने वालों, जान लो उससे तुम्हें सीख क्यों लेनी चाहिए