CID, सावधान इंडिया की एक्ट्रेस प्रीतिका को किया NCB ने अरेस्ट, 99 ग्राम गांजा भी किया बरामद

Sanchita Pathak

टीवी अभिनेत्री, प्रीतिका चौहान को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ़्तार कर लिया है. पूछताछ और बयान दर्ज़ करने के बाद प्रीतिका और ड्रग सप्लायर फ़ैसल को हिरासत में लिया गया. 

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी ने प्रीतिका के पास से 99 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. 

DNA की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीतिका और फ़ैसल समेत इस केस में 5 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.  

प्रीतिका ने 2016 में आई फ़िल्म ‘झमेला’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उसने संकट मोचन महाबली हनुमान सीरियल में देवी शचि का किरदार निभाया. मां वैष्णोदेवी सीरियल में प्रीतिका ने देवी सरस्वती की भूमिका में नज़र आई थी. 

इसके अलावा प्रीतिका CID और सावधान इंडिया के भी एपिसोड्स में नज़र आई हैं. स्टार भारत पर आने वाले सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में उसने भूदेवी का किरदार निभाया. प्रीतिका ने संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं में देवी पार्वती का रोल निभाया. प्रीतिका देवों के देव महादेव सीरियल में भी अभिनय कर चुकी है. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करते हुए एनसीबी ने कई सेलेब्स को ड्रग्स रखने, लेने और ड्रग्स सर्कल से ताड़ जुड़े होने के शक़ में तलब किया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”