’काम मांगने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता’, यही कहती है एक्ट्रेस नीना गुप्ता की Instagram Post

Rashi Sharma

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया हो या हमारी सोसाइटी हर तरफ बॉलीवुड और भाई-भतीजावाद को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. ये एक ऐसी विडंबना है जो शायद हमारे समाज को हर स्तर पर केवल कमज़ोर ही बना रही है. पर आज के टाइम में कौन ऐसा है जो अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने सफल माता-पिता के नाम का सहारा नहीं लेता.

पर एक हद तक ही आप किसी के बेटे या बेटी हैं, एक पॉइंट पर आकर आपको अपनी खुद की पहचान बनानी ही पड़ती है. और ये ज़रूरी भी है कि इस दुनिया में आपकी खुद की अपनी पहचान हो न कि आप अपने पेरेंट्स के नाम से जाने जाएं. वैसे तो बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे है जिन्होंने अपने इंडस्ट्री में आपने नाम बना चुके माता-पिता के बूते काम हासिल किया पर अपनी मेहनत से अपनी एक अलग आइडेंटिटी बनाई. इसी इंडस्ट्री में एक शख़्स ऐसा है, जिसने इंडस्ट्री में खुद अपनी पहचान बनाई बिना किसी की मदद से और आज भी वो इस बात को आज भी साथ लेकर चल रहा है. बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्मों में काम कर चुकीं नीना गुप्ता को कौन नहीं जानता है. वो एक लेखिका हैं, निर्देशिका हैं और कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं. वो एक पारंगत और Self-Made औरत हैं.

62 वर्षीय इस अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने लिए काम मांगा है. काफी समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाये रखने के बाद आज ये एक्ट्रेस अपने लिए एक अच्छे रोल की तलाश में है. इसलिए नीना गुप्ता ने अपनी एक फ़ोटो के साथ एक मैसेज शेयर किया है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है,

मैं मुंबई में रहती हूं, मैं काम करती हूं. मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं और अपने लिए एक अच्छे किरदार की तलाश में हूं.

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये एक्ट्रेस काम की तलाश में है, ये देखकर हम लोगों को उनके लिए दुखी होने के बजाये, फ़क्र करना चाहिए कि इस उम्र में भी अपने टैलेंट के दम पर बिना किसी शर्म के वो काम मांग रहीं हैं. ये इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं कि आपकी सफ़लता कभी भी आपकोअभिमानी नहीं बनाती, बल्कि यह आपको विनम्र बनाती है. जब आप अपनी कला से प्यार करते हैं और अपनी प्रतिभा पर विश्वास रखते हैं, कोई भी आपको मौका देने से इंकार नहीं कर सकता है, और यदि वो ऐसा करता है, तो आप खुद काम के लिए पूछ सकते हैं. आप उससे पूछ सकते हैं कि आपके लायक कोई काम है तो बताएं.

ये पोस्ट शायद सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने अहंकार को अपने काम और सफ़लता के बीच ले आते हैं.

नीना गुप्ता की बेटी मासबा, जो खुद एक सफ़ल फ़ैशन डिज़ाइनर है, ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है. मासबा को अपनी मां पर गर्व है, क्योंकि उसकी मां जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उस तरह से कई लोग के लिए चलना अक्सर मुश्किल हो जाता है. मसाबा इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखती हैं:

मेरी मां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है. मेरा मतलब है कि नेशनल अवॉर्ड विजेता, 62 साल की मेरी मां. उन्होंने मुझे हमेशा काम करने के लिए प्रेरित किया है. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो क्या काम है. वो कहती हैं कि काम करना आपको बुज़ुर्ग होने से दूर रखता है.’ वो कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि जो काम मैंने टीवी के लिए किया है उसे कोई दूसरा कर सकता है. इसके साथ ही वो कहती हैं कि शिकायत करती हैं कि वो PR नहीं कर सकतीं .. लेकिन साथ ही कहती हैं कि ‘मैंने अच्छा किया है और करती हूं और यही मेरा PR है.’

नीना गुप्ता ने अपनी बेटी को ये सलाह दी:

आप जो भी करो, लेकिन ‘Free Ka PR Mat Khaana’, आप लम्बे समय तक केवल किसी की बच्ची/पत्नी/भतीजी/बहन बनकर ही मत रहो. अपने आपको साबित भी करो. काम करो, लोगों से बात करो और ऊंचे आसमान में उड़ो.

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों का काफ़ी सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है. बहुतों को इससे प्रेरणा मिल रही है. इतना ही नहीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी मासबा की इस पोस्ट को काफ़ी सराहा है.

नीना गुप्ता एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने हमेशा से कुछ नया करने के लिए बॉउंडरीज़ को तोड़ा है और हमेशा अपनी सफ़लता का परचम लहराया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”