‘UP में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर के पति निकले यूपीवाले, जानिए और भी ख़ास बातें

Nikita Panwar

(Who is Neha Singh Rathore’s Husband)– बिहार की फ़ेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की 21 जून को धूमधाम से शादी हुई. बता दें कि, अपने गाने ‘यूपी में का बा’ फ़ेमस हुई गायिका फ़िलहाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया स्टार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अम्‍बेडकरनगर में शादी की है. हालांकि, नेहा के बारे में हमें काफ़ी कुछ पता है लेकिन लोग लोग उनके पति के बारे में भी जानना चाहेंगे. इसलिए चलिए हम आपको नेहा सिंह राठौर के पति (Neha Singh Rathore’s Husband) के बारे में जानकारी दे देते हैं.

ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore Wedding: ‘यूपी में का बा’ की सिंगर नेहा सिंह राठौर की शादी की 10 फ़ोटोज़ ये रहीं

कौन हैं नेहा सिंह राठौर के पति (Who is Neha Singh Rathore’s Husband)-

newsunzip

लोकगायिका 21 जून को यूपी के अम्बेडकरनगर की बहूरिया बन गयी हैं. बता दें कि, नेहा ने अपने काफ़ी लंबे समय से चल रहे रिलेशनशिप को शादी में तब्दील कर दिया है. उन्होंने अपने बॉयफ़्रेंड हिमांशु सिंह के साथ 21 जून को शादी रचाई. बता दें, नेहा और हिमांशु की शादी पिछले साल जून में होने वाली थी. लेकिन उनके पति हिमांशु की माता उषा सिंह के निधन के कारण उनकी शादी टाल दी गई.

जाने कौन है हिमांशु सिंह (Neha Singh Rathore’s Husband Himanshu Singh)

bhaskar
liveindia

हिमांशु और नेहा की सगाई पिछले साल हो गयी थी. वो उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के महरुआ के हीड़ी पकड़िया के रहने वाले हैं. हिमांशु के पिता का नाम सूर्यकांत सिंह है. इलाहाबाद (प्रयागराज) में टाटा कैमिकल फर्टिलाइजर कंपनी में सीनियर सेल्स ऑफिसर थे. जो अब पेंट का कारोबार करते हैं. हिमांशु ने अपनी हाई-स्कूल अकबरपुर और ग्रेजुएशन और सिविल सर्विस प्रयागराज और दिल्ली से पूरी की है. (Neha Singh Rathore’s Husband)

आपको ये भी पसंद आएगा
गणित के इस सवाल का जवाब देने में छूट गए लोगों के पसीने, ख़ुद को मैथ्स का कीड़ा समझते हैं तो जवाब दें
Zomato का डिलीवरी बॉय काम करते-करते बन गया सरकारी अफ़सर, लोग जज़्बे को कर रहे सैल्यूट
McDonald’s के इस Ad में है छोटी सी लवस्टोरी, पर लोगों को रास नहीं आया ये प्यार और करने लगे ट्रोल
जापान से लेकर इंडिया तक, जानिए इन 10 देशों के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में कितना टाइम बिताते हैं
मई के महीने में AC बेचें या Rain Coat दिल्ली में दुकानदार हैं परेशान, सोशल मीडिया पर Memes की बारिश
देश के वो 6 IAS, IPS और बिज़नेसमैन, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलेगी आपको कमाल की जानकारियां