नेपाल में बैन हुई ‘आदिपुरुष’, मूवी में सीता मां के सीन से उठा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला  

Vidushi

फ़िल्म आदिपुरुष’ (Adipurush) के रिलीज़ होने के बाद इससे जुड़ी कंट्रोवर्सीज़ खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. कई फ़ेमस सेलेब्स ने जहां मूवी की स्टोरीलाइन को लेकर कमेंट किया है. तो वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इसके डायलॉग्स और VFX पर ख़ूब मज़े ले रहे हैं. इसी बीच अब ख़बर आ रही है कि इस मूवी को नेपाल में भी बैन कर दिया गया है. यहीं नहीं, इसके बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने सभी भारतीय फ़िल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की है.

koimoi

आइए आपको बताते हैं नेपाल में आदिपुरुष के बैन होने की वजह.

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन

क्यों नेपाल में आदिपुरुष हुई बैन?

दरअसल, इस फ़िल्म में सीता को लेकर फ़िल्माए गए एक सीन को लेकर विवाद चल रहा है. फ़िल्म के एक डायलॉग में सीता को भारत मां की बेटी कहा गया है. काठमांडू के मेयर बालेन शाह का कहना है कि फ़िल्म का डायलॉग भ्रामक हैं. क्योंकि माना जाता है कि सीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी थीं. बालेन शाह ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं. उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, “हमने तीन दिन पहले फ़िल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है.”

indianexpress

नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी जताई आपत्ति

बालेन शाह का कहना है कि यदि फ़िल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी. इसके अलावा नेपाल के सेंसर बोर्ड के सदस्य ऋषिराज आचार्य का कहना है, “कम से कम उन्हें उस ग़लत डायलॉग को फ़िल्म की उन कॉपियों से हटा देना चाहिए जो हर जगह दिखाई जाती हैं. लेकिन कम से कम हमने इसे काट दिया ताकि ये नेपाल में दिखाई जाने वाली कॉपी में न जाए.”

hindustantimes

ये भी पढ़ें: 1987 की रामायण और आदिपुरुष के किरदारों में क्या-क्या बदला है, इन 7 तस्वीरों में देखकर समझिए

क्या है सीता का नेपाल से रिश्ता?

दरअसल, पौराणिक कथा रामायण में सीता को जानकी यानि जनक की बेटी के रूप में दर्शाया गया है. भारत में भी ये मान्यता है कि माता सीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी हैं. नेपाल भी यही दावा कर रहा है. इसके विपरीत फ़िल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का कहना है नेपाल के विरोध को मैं समझ नहीं पा रहा हूं. जब की ये कहानी है, तब नेपाल भारत का अंश हुआ करता था. अगर हम भारत की बेटी कह रहे हैं सीता को तो नेपाल कौन सा भारत से अलग था.

koimoi

आपकी इस विवाद पर क्या राय है?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल