तेजस्वी प्रकाश से लेकर मौनी रॉय तक, जानिए नागिन सीरियल की इन 10 नागिनों की नेट वर्थ कितनी है

Kratika Nigam

Net Worth Of Naagin Actress: एकता कपूर ने 1 नवंबर 2015 को टेलीविज़न के छोटे पर्दे पर नागिन को उतारा. इस शो को इतना पसंद किया गया कि इसके 6 सीज़न आ चुके हैं और सांतवा आने वाला है. इस शो में जिस भी एक्ट्रेस ने नागिन का रोल प्ले किया वो ट्रेंडिंग हो गई. इसकी शुरुआत से ही लोगों में नागिन के रोल को लेकर एक्टसाइटमेंट थी और आज भी बरक़ार है. अभी भी शो की रिलीज़ डेट आते ही लोगों के मन में नागिन के रोल को लेकर जिज्ञासा होने लगती है कि कौन-सी एक्ट्रेस इसे निभाएगी. अब तक कई एक्ट्रेस नागिन का किरदार निभा चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/Cn9jkIaINxU/?hl=en

आइए इन सभी ‘नागिनों’ की लिस्ट और उनकी नेटवर्थ (Net Worth Of Naagin Actress) पर नज़र डालते है, जो करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर मौनी रॉय तक, इन 11 TV Actresses के पास हैं Audi, BMW, और Porchhe लग्ज़री गाड़ियां

1. मौनी रॉय, सीज़न 1 और 2 (Mouni Roy, Season 1 & 2)

प्रति फ़िल्म या म्यूज़िक वीडियो फ़ीस: 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक

नेट वर्थ: 40 करोड़ रुपये

Image Source: tosshub

2. सुरभि ज्योति, सीज़न 3 (Surbhi Jyoti, Season 3)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 60 हज़ार रुपये

नेट वर्थ: 24 करोड़ रुपये

Image Source: indiatvnews

3. अनिता हसनंदानी, सीज़न 3 (Anita Hassanandani, Season 3)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 5 लाख रुपये

नेट वर्थ: 25 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/B7sfSu0gBXl/

4. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna, Season 3)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 50 हज़ार रुपये

नेट वर्थ: 37 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/BjhdrknFkCK/

5. निया शर्मा (Nia Sharma, Season 4)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 40 हज़ार रुपये

नेट वर्थ: 59 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CDL_Zv0lJdh/

ये भी पढ़ें: हिना ख़ान समेत वो 7 टीवी एक्टर्स, जिन्होंने टीवी पर टिपिकल सास-बहू वाले रोल्स करने से किया इंकार

6. सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh, Season 4)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 20 हज़ार रुपये

नेट वर्थ: 37 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/B52nD6AgTFR/

7. सुरभि चंदना (Surbhi Chandna, Season 5)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 1 लाख 20 हज़ार रुपये

नेट वर्थ: 14 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CZRYfOHpJ2G/

8. हिना ख़ान, सीज़न 5 (Hina Khan, Season 5)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक

नेट वर्थ: 52 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CDoaG8AJURs/

9. तेजस्वी प्रकाश, सीज़न 6 (Tejasswi Prakash, Season 6)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 2 लाख रुपये

नेट वर्थ: 19 करोड़ रुपये

Image Source: oneindia

10. महक चहल, सीज़न 6 (Mahekk Chahal, Season 6)

प्रति एपिसोड फ़ीस: 1 लाख रुपये

नेट वर्थ: 10 से 15 करोड़ रुपये

https://www.instagram.com/p/CZtsR39LFZQ/?hl=en

कम सझमने की ग़लती मत करना.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?