आपने होली के लिए बहुत सारे प्लान्स पहले ही बना रखे होंगे, लेकिन होली का मज़ा दोगुना हो जायेगा क्योंकि आपके फे़वरेट यूट्यूबर्स, भुवन बाम और आशीष चंचलानी साथ आ चुके हैं, वो भी एक नयी कॉमेडी फ़िल्म के साथ.
इस शॉर्ट फ़िल्म की सबसे अलग बात ये है कि पहली बार, भुवन और आशीष एक साथ कॉमेडी करते नज़र आएंगे. फ़िल्म आने से पहले इसके ट्रेलर को भी लाखों लोग देख चुके हैं.
एक नज़र ट्रेलर पर:
आप VMate पर सपना चौधरी का एक एक्सक्लूसिव डांस वीडियो भी देख सकते हैं. जो VMate एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. इस पूरे पैकेज को दर्शकों ने बहुत सराहा है.
तो इस फ़िल्म को देखिए और बताइए कि आपके हिसाब से #VMateAsliHolibaaz कौन है? असली होलीबाज़ का ख़िताब उसे मिलेगा, जिसे मिलेगा आपका वोट तो इस वीडियो पर जाइए और फ़टाफ़ट फिल्म देखकर वोट करके बताइए कि आपका पसंदीदा होलीबाज़ कौन है, भुवन बाम या फिर आशीष चंचलानी?
VMate न सिर्फ़ क्रिएटर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म है, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के साथ-साथ ऐसे ही कई अनुभवों की जगह भी है. आप भी VMate डाउनलोड करिये और शुरू हो जाइये.