इस साल डेब्यू करने वाले इन 15 एक्टर्स ने मचाया धमाल, 2020 में दी दमदार परफ़ॉर्मेंस

J P Gupta

साल 2020 में बहुत सी फ़िल्में-वेब सीरीज़ रिलीज़ हुईं. कोरोना महामारी के चलते इनमें से अधिकतर को हमें छोटी स्क्रीन(मोबाइल/लैपटॉप) पर ही देखना पड़ा. इनमें से कुछ अच्छी थी तो कुछ बोरिंग. वहीं हर साल की तरह इस साल भी बहुत से न्यूकमर्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. चलिए जानते हैं 2020 में अपने टैलेंट से सबको अपनी ओर आकर्षित करने वाले कुछ ऐसे ही न्यूकमर्स के बारे में…

1. प्रतीक गांधी

ये वो नाम है जो 2020 में लोगों की ज़ुबां पर चढ़ गया. वजह है ‘स्कैम 1992’ में इनके द्वारा हर्षद मेहता की लाइफ़ को पर्दे पर जीवंत कर देना. इन्होंने अपने पहले ही प्रोजेक्ट से इंड्रस्ट्री में धमाका कर दिया है. वैसे वो इससे पहले नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म में अभिनय कर चुके थे, लेकिन वो एक गुजराती फ़िल्म थी. 

indianexpress

2. अलाया एफ़

अलाया ने ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में सैफ़ अली ख़ान के साथ डेब्यू किया. फ़िल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफ़ी पसंद किया. अलाया फ़ेमस एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं.  

instantbollywood

3. इश्वाक सिंह

इश्वाक सिंह वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ से चर्चा में आए. इन्होंने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर इमरान अंसारी का रोल प्ले किया था. इनका रोल भले ही छोटा हो लेकिन हर किसी ने इनकी एक्टिंग को सराहा. वैसे वो इससे पहले कई बॉलीवुड फ़िल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभा चुके हैं. 

ibtimes

4. श्रेया चौधरी

नेटफ़्लिक्स की सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ से श्रेया ने बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने इस सीरीज़ में पॉप गायिका तमन्ना शर्मा का रोल प्ले कर लोगों का दिल जीता. 

newindianexpress

5. रोशन मैथ्यू

मल्याली एक्टर रोशन मैथ्यू ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘चोक्ड’ उनकी पहली हिंदी मूवी बनी. इसमें उनकी परफ़ॉर्मेंस की हर किसी ने तारीफ़ की.  

bollywoodhungama

6. संजना संघी

यूं तो संजना ‘रॉकस्टार’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘फुकरे’ जैसी फ़िल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभा चुकी हैं. लेकिन उनकी लीड रोल वाली फ़िल्म थी ‘दिल बेचारा’. इसमें वो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नज़र आई थीं. 

biowikihindi

7. अदिती सुबेदी

बाबा आज़मी की फ़िल्म ‘मी रक़स्म’ से अदिती ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इन्होंने इसमें एक क्लासिकल डांसर का रोल प्ले किया. इसमें अदिती की परफ़ॉर्मेंस देख कभी लगा ही नहीं ये इनकी पहली फ़िल्म है. 

scroll

8. ऋत्विक भौमिक

ऋत्विक कई शॉर्ट फ़िल्मों का हिस्सा बनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने में कामयाब हुए हैं. उनकी डेब्यू सीरीज़ रही ‘बंदिश बैंडिट्स’. इसमें वो एक शास्त्रीय गायक की भूमिका में दिखाई दिए थे.

siasat

9. जितेंद्र कुमार

यूं तो जितेंद्र कुमार कई शॉर्ट फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इस साल उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ भी रिलीज़ हुई. इसमें भी इन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया, आयुष्मान ख़ुराना जैसे दिग्गज़ स्टार होने के बावजूद. 

indianexpress

10. प्राजक्ता कोली

फ़ेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने वेब सीरीज़ ‘मिसमैच्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री कर दी है. इसमें उनकी एक्टिंग को ख़ूब सराहा गया. वो आने वाले समय में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने वाली हैं.

stagbite

11. सादिया खतीब

विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म ‘शिकारा’ से सादिया की पहली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में उन्होंने एक कश्मीरी पंडित का रोल प्ले किया था. 

filmifeed

12. चंदन रॉय

वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ में सीधे-सादे विकास का रोल प्ले कर चंदन ने लोगों के दिलों जगह बना ली है. जब भी वो स्क्रीन पर आते थे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ज़रूर आ जाती थी.

charmboard

13. रोहित सर्राफ

अनुराग बासु की फ़िल्म ‘लूडो’ और बाद में ‘मिसमैच्ड’ से इस लोगों के दिलों पर छा गए रोहित सर्राफ. ये बॉलीवुड के लेटेस्ट हीरो हैं जिनपर लड़कियां अभी से ही फ़िदा होने लगी हैं. वैसे इससे पहले वो ‘द स्काई इज पिंक’ में छोटा सा रोल प्ले कर चुके हैं.  

imdb

14. आदिल ख़ान

फ़ेमस डांसर आदिल ख़ान ने भी आख़िरकार फ़िल्मों में एंट्री कर ही दी. उनकी पहली फिल्म रही ‘शिकारा’. इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. उनकी एक्टिंग भी लोगों को खासी पसंद आई.

cinestaan

15. पावेल गुलाटी

पावेल गुलाटी ने टीवी से फ़िल्मी दुनिया में इस साल फ़िल्म ‘थप्पड’ से कदम रखा. वो अच्छे कलाकार हैं. इसकी झलक लोगों को इस फ़िल्म में देखने को मिली.

charmboard

इनमें से कौन-सा न्यूकमर आपको बेस्ट लगा. कमेंट कर हमसे भी शेयर करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”