अपनी एक्टिंग के ज़रिये बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाले राजकुमाव राव इन दिनों फ़िल्म ‘न्यूटन’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस फ़िल्म की कहानी को देखते हुए हिंदुस्तान पहले ही इसे अपनी तरफ़ से ऑस्कर के लिए भेज चुका है. गुरुवार को Brisbane में हुए The Asia Pacific Screen Awards समारोह में भी इस फ़िल्म ने दो ख़िताबों पर अपना कब्ज़ा किया. फ़िल्म में शानदार एक्टिंग के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर जबकि, फ़िल्म के स्क्रीनप्ले के लिए मयंक तिवारी और अमित मसूरकर को बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ‘आज मैं अपनी मां के प्यार और आशीर्वाद की वजह से ही यहां आप सब के सामने खड़ा हूं.’ फ़िल्म के बारे में राजकुमार ने कहा कि ‘ख़ूबसूरत कहानियां ही फ़िल्म को ख़ूबसूरत बनाती हैं.’
इस मौके पर फ़िल्मकार हंसल मेहता ने भी राजकुमार और उनकी टीम को ट्विटर पर बधाई दी.